Vayam Bharat

‘शर्मनाक…’, पेरिस ओलंपिक में कमेंट्री के दौरान पाकिस्तान की क्यों हुई फजीहत? Video वायरल

फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार 26 जुलाई को ओलंपिक 2024 का शुभारंभ हो चुका है. ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान को अपने एथलीट्स की संख्या को लेकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. समारोह के दौरान एक कमेंटेटर ने पाकिस्तान के लिए ऐसी बात कह दी जिसे पाकिस्तानी देश के लिए शर्मनाक बता रहे हैं.

Advertisement

ओलंपिक में पाकिस्तान की तरफ से 18 सदस्य ने हिस्सा ले रहे हैं जिसमें केवल 7 एथलीट शामिल हैं. पाकिस्तान के 7 एथलीट्स के साथ 11 अधिकारी ओलंपिक के लिए पेरिस पहुंचे हैं. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम को देख एक कमेंटेटर ने कहा, ‘पाकिस्तान 24 करोड़ से ज्यादा आबादी वाला देश है लेकिन ओलंपिक में केवल 7 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं.’

उद्घाटन समारोह में पाकिस्तान पर कमेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पाकिस्तानी इसे शर्म की बात बता रहे हैं. पाकिस्तान के पत्रकार बासित सुभानी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इवेंट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शर्मनाक… इसका जिम्मेदार कौन है?’ पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने भी एक्स पर लिखा, ‘यह बेहद शर्मनाक है और बहुत दुखदायी भी. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?’

 

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पाकिस्तानी एथलीट्स

पेरिस जानेवाले पाकिस्तान के सात एथलीट्स में सबसे प्रसिद्ध नाम जेवलिन थ्रोअर और पदक के लिए पाकिस्तान की एकमात्र उम्मीद अरशद नदीम हैं. नदीम के अलावा शूटर गुलाम मुस्तफा बशीर (25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल), गुलफाम जोसेफ (10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम) और किश्माला तलत (10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मीक्स्ड टीम) जैसे एथलीट्स पाकिस्तानी ओलंपिक टीम का हिस्सा हैं.

लिस्ट में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी हैं जैसे फैका रियाज (एथलीट, 100 मीटर रेस), मोहम्मद अहमद दुर्रानी (200 मीटर, फ्रीस्टाइल) और जहानआरा नबी (200 मीटर फ्रीस्टाइल). शनिवार को पाकिस्तान ने 10 मीटर एयर पिस्टल क्लालिफिकेशन के जरिए अपने पेरिस ओलंपिक अभियान की शुरुआत की.

भारत की तरफ से कितने एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में गए?

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से 117 एथलीट्स गए हैं जो 16 तरह के स्पोर्ट्स में हिस्सा लेंगे. 117 एथलीट्स में 70 पुरुष और 47 महिलाएं हैं जो 69 इवेंट्स में 95 मेडल्स के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.

44 साल के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारत के सबसे अधिक उम्र के एथलीट हैं जो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं, 14 साल की तैराक धिनिधी देसिंघु ओलंपिक के लिए भारतीय टीम की सबसे छोटी सदस्य हैं.

रविवार को धिनिधी तैराकी के सेमीफाइनल में हार गईं जिसके बाद अब स्विमिंग में भारत के सफर का अंत हो गया है. पेरिस ओलंपिक में अब तक केवल एक पदक (कांस्य पदक) भारत की झोली में आया है. यह पदक भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने दिलाया.

 

Advertisements