श्रेयस अय्यर को क्यों नहीं चुना? गौतम गंभीर ने ऐसा जवाब दिया कि दिमाग घूम जाएगा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं देने के सवाल पर कुछ ऐसा जवाब दिया है जो सच में हैरान करने वाला है. हेड कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर के बाहर होने पर सवालों को टाल दिया. गौतम गंभीर से पूछा गया कि श्रेयस अय्यर का टेस्ट टीम में सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ तो इसपर उन्होंने छोटा सा जवाब देते हुए कहा कि वो सेलेक्टर नहीं हैं. गंभीर ने कह तो दिया कि वो सेलेक्टर नहीं हैं लेकिन ये बात वो शायद भूल गए कि कोच की सलाह के बिना कोई भी टीम नहीं चुनी जाती. बता दें अय्यर, जो शानदार फॉर्म में हैं, 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं. जबकि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल बने हैं और पंत को उपकप्तान बनाया गया है.

Advertisement

गंभीर ने बीसीसीआई की तारीफ की

गंभीर ने भले ही अय्यर के सेलेक्शन पर पूछे गए सवाल को टाल दिया लेकिन उन्होंने सेना के तीनों चीफ को आईपीएल फाइनल में आमंत्रित करने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड की जमकर तारीफ की. उन्होंने बीसीसीआई के इस कदम को अविश्वसनीय बताया. उन्होंने कहा, ‘हम आमतौर पर बीसीसीआई की कई चीजों पर आलोचना करते हैं, लेकिन ये कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय है. बीसीसीआई ने ये पहल की है कि पूरा देश एक है और पूरे देश को सशस्त्र सेनाओं को उनके बिना शर्त किए गए काम के लिए सलाम करना चाहिए.’ गंभीर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसी पहल करने के लिए हमें बीसीसीआई को श्रेय देना होगा और इससे भी अहम बात ये है कि हमारी सशस्त्र सेनाओं को, जो बिना शर्त हमारी मदद करती हैं, हमें बचाती हैं और हमारी रक्षा करती हैं.’

बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए सभी भारतीय सशस्त्र सेना प्रमुखों, शीर्ष रैंकिंग अधिकारियों और सैनिकों को आईपीएल फाइनल के लिए आमंत्रित किया है. ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था. आतंकियों ने पहलगाम में 26 भारतीय टूरिस्ट की हत्या कर दी थी जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों को तहस-नहस कर दियाथा.

 

Advertisements