पन्ना: सिमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस की समझाइश के बाद मृतक महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए घरवाले राजी हो गए हैं. दो दिन पहले महिला की मौत हो गई थी. हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर घरवालों ने महिला के शव को घर में रखा हुआ था. मृतक का शव बीते दिनों एक खेत से बरामद हुआ था.
खेत में मिला था महिला का शव
ये मामला सिमरिया क्षेत्र के विरासन भटवा ग्राम का है. 19 नवंबर को 65 वर्षीय महिला का शव खेत में मिला था. घरवालों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या की गई है और पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. जब पुलिस टीम परिजनों को समझाने पहुंची तो ग्रामीण और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई और कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा बीच सड़क पर चलता रहा. पुलिस प्रशासन और थाना प्रभारी संदीप दीक्षित लगातार परिजनों को समझाते रहे की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन परिजन नहीं माने और दो दिनों तक शव को अपने घर में रखे रहे.
घरवालों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के घरवालों ने बताया, ”महिला की हत्या की गई है. महिला का गांव के ही लोगों से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था. मगर घटना स्थल पर पुलिस ने निरीक्षण के बाद कहा कि महिला की मौत करंट लगने से हुई है. हम मामले की जांच व कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.” पुलिस एक बार फिर शुक्रवार को घरवालों के पास पहुंची और काफी देर की समझाइश के बाद परिजन महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए. अब शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.
अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए परिजन
घटना के संबंध में पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर ने बताया, ”19 नवंबर को सिमरिया थाना क्षेत्र में हक्की बाई नाम की महिला की मौत का मामला सामने आया था. अस्पताल में महिला की मौत का कारण करंट लगना बताया गया है, लेकिन घरवालों को हत्या का शक था. इसके बाद प्रशासन के समझाने व निष्पक्ष कार्रवाई की बात के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.” हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी यह कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि महिला की मौत हुई है या उसकी हत्या की गई है.