पेट की नस फटी, पसलियां टूट गईं और लीवर डैमेज हो गया… पत्नी ने प्रेमी के साथ पति की बेरहमी से की पिटाई, बोली- ‘तब तक मारो, जब तक ये मर न जाए’

महाराष्ट्र के मुंबई में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. आरोपी महिला का पति पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट था. यह मामला आरे पुलिस स्टेशन के छोटा कश्मीर गार्डन इलाके से सामने आया है. आरे पुलिस ने पत्नी राजश्री और उसके प्रेमी के भाई रंगा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी चंद्रशेखर फरार है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय भरत अहिरे के रूप में हुई है. भरत फिल्म सिटी मे मेकअप आर्टिस्ट का काम करते थे. राजश्री का प्रेमी चंद्रशेखर आरे कॉलोनी इलाके में तबेला चलाता है.

राजश्री ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर पहले पति भरत को बेरहमी से पीटा, लेकिन भरत उस वक्त आरोपियों से बचकर भाग निकला था और अपनी जान बचाकर घर आ गया था. घर आने के बाद राजश्री ने भरत को धमकी दी और कहा कि अगर किसी को बताया की हमने मरवाया है तो तुझे जान से मार दूंगी और तेरे बच्चे को भी मार डालूंगी. कोई अगर पूछे तो यही कहना कि मै बाइक से गिर गया हूं. इसलिए चोट आई है.

पूजा नाम से सेव किया हुआ था नंबर

मृतक की मां की मानें तो भरत की पत्नी राजश्री का प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था. आरोपी चंद्रशेखर और राजश्री एक साल से छुप-छुपकर इश्क लड़ा रहे थे. राजश्री छुप-छुपकर रात मे बातें करती थी. जब पति को इसकी जानकारी लगी तो पति भरत ने इसका विरोध किया. तब राजश्री ने भरत से कहा कि उसने चंद्रशेखर को अपने मोबाइल से ब्लॉक कर दिया है, लेकिन बाद में पता चला कि राजश्री ने पूजा के नाम पर प्रेमी का मोबाइल नंबर सेव किया हुआ था.

“इतना मारना की यह मर जाए”

12 जुलाई की रात करीब साढ़े 10 बजे जब प्रेमी चंद्रशेखर का फोन राजश्री के फोन पर आया तो भरत का उसके साथ इस बात को लेकर झगड़ा हो गया. उस वक्त घर में भरत की बड़ी बेटी और दोनों छोटे बेटे मौजूद थे. झगड़े के बाद पत्नी राजश्री ने अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया और कहा कि भरत को बाहर बुलाओ और मारो. मैं बाहर शौचालय के पास आ रही हूं. तुम इसे बुलाकर इतना मारना की यह मर जाए या तो साल भर बिस्तर पर पड़ा रहे.

बेटी ने बताया क्या हुआ था?

मौके पर मौजूद भरत की बेटी श्रेया ने पुलिस को बताया की जब 12 जुलाई को मां ने चंद्रशेखर को फोन करके बुलाया. तब मम्मी पापा को साथ में लेकर बाहर गई और वहां शौचालय के पास चंद्रशेखर और उसके भाई रंगा ने मिलकर मेरे पापा की लात-घूसों से पिटाई की. उन्होंने इतना मारा की पापा के पेट की नस फट गई. सीने की हड्डियां टूट गईं. उस वक्त मेरी मम्मी वहीं पास में खड़ी थी और बोली कि और मारो इसे. मैं थोड़ी दूरी पर खड़ी थी. जब मैंने यह सुना कि मेरी मम्मी पापा को खूब मारने के लिए बोल रही हैं तो मै डर गई और भागकर घर आ गई. यह घटना रात के करीब 11 बजे हुई.

बेटी को भी दी जान से मारने की धमकी

हालांकि, मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल हालात में भरत जैसे-तैसे अपने घर लौट आया. आरोपी राजश्री ने बेटी श्रेया को भी धमकाया और उससे कहा कि तूने अगर किसी को कुछ बताया तो तुझे भी जान से मार दूंगी. कोई पूछे तो बता देना की पापा बाइक से गिर गए हैं. बेटी को डराकर उसने 3 दिन तक भरत को बिना इलाज के घर में छुपाए रखा. 3 दिन बाद भरत को अचानक उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया, जिसके बाद श्रेया ने इसकी जानकारी अपने चाचा के लड़के को दी. चाचा के लड़के ने अपने पिता को बताया. इसके बाद 16 जुलाई को भरत को DNA सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पठानवाड़ी मालाड पूर्व में भर्ती किया गया, जहां भरत का इलाज शुरू किया गया. इलाज के दौरान भरत अहिरे की 5 अगस्त की सुबह मौत हो गई.

भरत के अलग-अलग पांच ऑपरेशन हुए

भरत के इलाज के दौरान 5 ऑपरेशन किए गए थे, जिसमें पेट के अंदर खून जमा होने से उसका ऑपरेशन करके खून का थक्का निकाला गया. दूसरा ऑपरेशन पसली की हड्डियां टूटने का किया गया, तीसरा ऑपरेशन लिवर में डैमेज का किया गया. भरत की नस दब गई थी, जिस वजह से खून की सप्लाई नहीं हो रही थी. मृतक भरत की मां ने बताया की मेरी बहू का चक्कर करीब एक साल से चल रहा था. हम सबने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह तबेले वाले प्रेमी चंद्रशेखर के साथ बाइक पर घूमने जाती थी. बेटा भी उसे समझाता था.

ICU में भी पत्नी ने भरत को डराया था

मां ने बताया की जब बेटे को हॉस्पिटल मे एडमिट किया गया था. तब भी बहू राजश्री हॉस्पिटल में जाकर ICU में उसे डराकर यह बताने के लिए दबाव बना रही थी कि सबको यह बताना है कि मैं बाइक से गिर गया हूं. मुझे किसी ने मारा नहीं है. अगर तूने किसी को बताया कि हमने मरवाया है तो तेरे तीनों बच्चों को मार दूंगी. बच्चों की वजह से भरत डर गया और कुछ दिन तक पुलिस और परिवार को कुछ नहीं बताया, लेकिन कुछ दिन बाद उसने पत्नी की हरकत के बारे में सबको बता दिया. आरे पुलिस ने मामले में हत्या और साजिश का मामला दर्ज किया और फरार पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसका प्रेमी अभी फरार है.

Advertisements