तेलंगाना के महबूबाबाद में एक शख्स की हत्या कर दी गई, जो अकेले बाइक से जा रहा था. तभी रास्ते में कुल्हाड़ी से काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. हमलावरों ने बीच सड़क पर घात लगाकर बाइक से जा रहे हेल्थ सुपरवाइजर की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी तो मृतक की पहचान पार्थसारथी के रूप में हुई, जो दंतापल्ली मंडल केंद्र में महात्मा ज्योतिबा फुले आश्रम स्कूल में हेल्थ सुपरवाइजर के रूप में काम करता था.
जिला एसपी रामनाथ ने पार्थसारथी की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए चार टीमों को तैनात किया और दो दिन के अदंर ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली. जांच में सामने आया कि पार्थसारथी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी ने कराई थी. उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी. मृतक पार्थसारथी की पत्नी स्वप्ना ने अपने प्रेमी विद्यासागर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.
पांच लाख में सौदा तय किया
पत्नी का प्रेमी विद्यासागर एक सरकारी शिक्षक है, जब उसके पति को उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चला तो स्वप्ना और उसके प्रेमी ने उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या का प्लान बनाया. उन्होंने पति की हत्या के लिए चार लोगों के एक गिरोह को सुपारी दी और पांच लाख में सौदा तय कर लिया. उन्होंने कुछ पैसे हत्या से पहले और बाकी पैसे हत्या के बाद देने का सौदा किया.
बीच सड़क पर की निर्मम हत्या
विनय कुमार, शिवकुमार, वामसी और एक अन्य व्यक्ति को सुपारी दी गई थी. चारों ने पार्थसारथी की हत्या का प्लान बनाना शुरू किया और ईद की छुट्टियां नजदीक आने पर हत्या की तारीखें तय कर दी गईं. फिर जब मृतक पार्थसारथी भद्राचलम स्थित अपने घर वापस जा रहे थे. तभी बीच सड़क पर उनकी निर्मम हत्या कर दी. अब पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी की तलाश जारी है. आरोपियों के पास से हथियार और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं.