भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न करने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
Advertisement
ग्राम चौकीताल निवासी 25 वर्षीय नीता चौधरी का विवाह 10 जुलाई 2023 को आकाश चौधरी के साथ हुआ था। दोनों का आठ माह का एक बच्चा भी है। विवाह के समय नीता के परिजनों ने सामर्थ्यानुसार दहेज दिया था, लेकिन आकाश शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल न मिलने से नाराज था। वह नीता पर मायके से मोटरसाइकिल लाने का दबाव बना रहा था। मना करने पर वह उसके साथ मारपीट करता था।
पीड़िता के अनुसार, पिछले कुछ समय से उसकी प्रताड़ना बढ़ गई थी। शुक्रवार रात को आकाश घर पहुंचा और नीता को मायके से मोटरसाइकिल के लिए पैसे लाने का दबाव बनाने लगा। जब नीता ने इनकार किया, तो उसने मारपीट की और दांत से शरीर में काट लिया। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया और दोबारा घर आने पर जान से मारने की धमकी दी।
परेशान होकर नीता पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पति आकाश चौधरी के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisements