उत्तर प्रदेश में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. शहर में जीने मरने की कसम खाकर वैवाहिक बंधन में बंधे एक युवक ने सरकारी नौकरी मिलते ही पत्नी के पलट जाने से संबंध विच्छेद कर लेने का आरोप लगाया है. युवक ने कहा कि जब उसकी बीवी दिल्ली में सरकारी टीचर हो गई तो वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी. युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे लगातार आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं.
युवक ने बताया कि सरकारी नौकरी लगने के बाद से उसे मेरे घर से ले गए और वापस मेरे साथ रहने को मना कर रहे हैं. वापस भेजने के लिए ससुराल वाले उससे एक करोड रुपए की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में अब पति के पास इतनी बड़ी रकम नहीं है वह है तो वह ना रुपए देने पर संबंध खत्म करने और फर्जी मुकदमों में फसाने की धमकी भी दे रहे हैं. पत्नी की इस हरकत से 45 युवक ने परेशान होकर इंसाफ के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में शिकायत दर्ज कराई है.
कब हुई थी शादी?
मामला थाना कानपुर के थाना नौबस्ता का है जहां पर एक स्कूल मैनेजर बजरंग भदौरिया ने 2023 में साहिबाबाद की रहने वाली लक्षिता से विवाह किया था. विवाह जब हुआ तब उसकी पत्नी टीचर के इग्ज़ैम दे रही थी, लेकिन जब पास हो गई तो उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया. इसके कुछ महीने बाद ही दिल्ली में सरकारी शिक्षक के पद पर उसकी नौकरी हो गई थी, जिसके बाद ससुराल वाले उसकी पत्नी को समझा बुझाकर अपने साथ ले गए और अब उसे उसके पति के साथ नहीं रहने दे रहे हैं.
जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित पति के अनुसार पत्नी के साथ रहने के लिए जब कहा तो उसने भी पति को यह कहते हुए मना कर दिया कि उसे कोई अधिकार नहीं है. पीड़ित पति ने बताया कि 12 दिसंबर को जब वह अपने स्कूल की ड्यूटी में स्कूल में मौजूद थे तभी पत्नी सास ससुर वहां पर पहुंचे और उन्हें वैवाहिक संबंध विच्छेद करने की बात बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी. पूरे मामले में पीड़ित पति ने थाना नौबस्ता पुलिस को अपनी पीड़ा तहरीर में लिख कर दी है, जिस पर की मुकदमा दर्ज हो गया है. नौबस्ता थाने के थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने मुकदमे के संबंध में बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पति के लगाए गए आरोप पर पत्नी व ससुराल वालों से जल्दी पूछताछ कर करवाई की जाएगी.