पत्नी मीठी बातें कर बुलाती, फिर पति करता किडनैप… हुस्न के जाल में फंसे बुजुर्ग; गजब है लूट की ये कहानी

उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हनीट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने कानपुर के रहने वाले एक अधेड़ शख्स को शिकार बना लिया, महिला ने उसे फुसलाकर कानपुर से फतेहपुर बुलाया इसके बाद बंधक बनाकर उसकी सोने की चेन, अंगूठी और तीन लाख से ज्यादा का कैश लूट लिया. पीड़ित किसी तरह पुलिस के पास पहुंचा. उसने पुलिस को जो बताया उससे पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने फिर छापेमारी कर महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement1

दयाराम कानपुर नगर निगम में सफाई सुपर वाईजर हैं. वो यहां किराए का कमरा लेकर रहते हैं. इसी मकान में बांदा के चिल्ला का पिंटू अपनी कथित पत्नी मोना के साथ किराए में रहता है. इसी दौरान मोना की दयाराम से जान पहचान हो गई. दोनों में फिर दिन भर बातचीत होने लगी. इसके बाद मोना ने अपनी मीठी-मीठी बातों से दयाराम को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया.

11 जुलाई को मोना ने दयाराम को फोन करके कानपुर से फतेहपुर बुलाया. दयाराम भी उसके कहने पर तुरन्त फतेहपुर पहुंच गया. वहीं मोना और पिंटू सहित पांच लोगों ने मिलकर दयाराम का अपहरण कर लिया. फिर उसे बांदा के चिल्ला ले गए और उसे बंधक बनाकर तमंचे के दम पर चेन, अंगूठी और लगभग 4 लाख कैश लूट लिया.

3 लाख रुपये करवाए ट्रांसफर

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया- चिल्ला थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक अन्य की तलाश अभी जारी है. पकड़े गए आरोपियों ने नगर निगम कानपुर में तैनात सफाई सुपर वाईजर दयाराम को फतेहपुर बुलाया. जिसके बाद बंधक बनाकर तमंचे के दम पर सोने के गहने और नकदी छीन ली. इसके अलावा यूपीआई से पैसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लिए. आरोपियों ने पीड़ित से यूपीआई के माध्यम से करीब 3 लाख ट्रांसफर कराए. कुछ पैसा एटीएम के माध्यम से भी निकाला गया. जानकारी होने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जा रहा है. उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से दयाराम से छीना गया सोने के गहने, 3 लाख 69 हजार कैश भी बरामद किया गया है.

Advertisements
Advertisement