उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में करवा चौथ की रात चांद का दीदार करने के बाद एक नवविवाहिता फांसी के फंदे पर झूल गई. त्योहार के दिन हुई मौत से घर में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि पति के नशा (गुटखा) छोड़ने की कसम ना खाने पर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच-पड़ताल में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय मृतका ने दो साल पहले परिवार के ही एक लड़के से प्रेम विवाह किया था. जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था. दो परिवारों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. हालांकि, बाद में हालात सामान्य हो गए. बीते दिन (20 अक्टूबर) करवा चौथ के चांद का दीदार करने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फंदे से लटका शव देख परिवार में कोहराम मच गया. घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
परिजनों ने बताया कि कल रविवार को सुनीता (बदला हुआ नाम) ने पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था. शाम को पूजा-पाठ करने के साथ ही पति के हाथों पानी पीकर व्रत पूरा किया था. लेकिन देर रात दंपति के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. जिसके बाद पति बरामदे में और पत्नी कमरे में सोने चले गई. देर रात सुनीता ने कमरे के अंदर पंखे के हुक से फांसी लगा ली.
सोमवार सुबह 7 बजे सुनीता का शव फंदे से लटका देख परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. शुरुआत में पारिवारिक कलह की वजह से फांसी लगाए जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, मृतका का पति अभी इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, मृतका पक्ष के लोग घटनास्थल पहुंच गए हैं. पुलिस का कहना है कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. यदि तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.