बीवी ने नहीं पकाई मटन करी, गुस्से में पति ने कर दी पिटाई… तड़प-तड़पकर मौत

तेलंगाना के महबूबाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और मार डाला. दरअसल, पत्नी ने मटन करी बनाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद दोनों के बीच अनबन हुई है और महिला को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया. महिला की पहचान 35 वर्षीय मलोथ कलावती के रूप में हुई है. उसकी मां ने दावा किया कि देर रात जब कोई नहीं था, तब मलोथ कलावति के पति उसपर हमला किया और उसे मार डाला.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि इतनी छोटी सी बात के लिए कोई किसी की हत्या कर सकता है.

पति से नाराज थी कलावती

जानकारी के मुताबिक, कलावती का पति मटन खाना चाहता था. वह मटन खरीदकर घर लाया और कलावती से कहा कि इसे पका दो. कलावती किसी बाद से पहले से नाराज थी. उसने मटन पकाने से मना कर दिया. इतनी से बात से पति इस कदर गुस्सा हुआ कि वह कलावती से झगड़ने लगा. फिर उसे इतना पीटा कि कलावती की मौत हो गई. घटना रात के समय हुई जब घर में कोई नहीं था.

दामाद की हरकत पर नहीं यकीन

पुलिस ने कलावती के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. कलावती की मां ने कहा- दामाद की हरकत पर हमें अभी भी यकीन नहीं हो रहा. पति-पत्नी में लड़ाई झगड़े जरूर होते हैं. लेकिन कोई इतना बेरहम कैसे हो सकता है कि अपनी ही पत्नी को मार डाले?

Advertisements