Left Banner
Right Banner

रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत और पति गंभीर, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसके पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जानकारी के अनुसार, हमीरपुर निवासी पुष्पा मेहर (35) अपने पति चमरा मेहर के साथ मंगलवार सुबह करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से पुसौर जा रहे थे। वे संबलपुरी गांव के पास जायसवाल ढाबे के समीप पहुंचे, तभी रायगढ़ की ओर से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक CG 13 LA 6055) ने तेज और लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चमरा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर चक्काजाम शुरू कर दिया, जिससे मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।

Advertisements
Advertisement