उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने घर में ही सो रही थी. इस दौरान पति ने इस बात की पुलिस से कर दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जब दरवाजा खुलावाया तो महिला के प्रेमी ने स्थानीय लोगों को धमकाया. साथ ही इस दौरान उसने पुलिस से काफी बहसबाजी की. घटना के बाद पीड़ित पति ने अपनी हत्या की आशांका जताई है.
पीड़ित पति का नाम पवन है, जो कि यूपी के महोबा जिले में स्वास्थ्य विभाग का कर्माचरी है. वहीं, उसकी पत्नी ऋतु वर्मा गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज मऊरानीपुर में क्लर्क के पद पर तैनात है. इनका एक छह साल का बेटा भी है. बीते दिनों पवन ने अपनी पत्नी को किसी से चैट करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद उसने अपनी पत्नी को काफी फटकार लगाई थी और बाद में वह महोबा में ही अलग रहने लगा था. वहीं, पत्नी ऋतु बेटे के साथ मऊरानीपुर में ही रह रही थी.
बॉयफ्रेंड के साथ सो रही थी पत्नी
इस बीच पति को कहीं से जानकारी मिली कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर में ही सो रही है. मामले की जानकारी होते ही पति तुरंत मऊरानीपुर पहुंच गया और यहां उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाया खुलवाया तो क्षेत्रिय पार्षद अभिषेक पाठक घर के अंदर निकाला. इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, जिन्हें पार्षद अपनी पार्षदी का रौब झाड़ते हुए धमकाने लगे. साथ ही उसने खुलेआम लोगों का धमकी भी है.
चाय में जहर मिलकर कर देगी हत्या’
इस दौरान आरोपी पार्षद पुलिस पर रौब दिखाने की कोशिश की. पवन ने पुलिस की बताया कि वह अब अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकता है. वह उसकी चाय में जहर मिलाकर हत्या कर सकती है. हो सकता है कि हम दोनों बाप-बेटों का शव का किसी ड्रम में मिले. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.