Vayam Bharat

72 अजनबियों से करवाया पत्नी का रेप, लैपटॉप में सेव थे 20 हजार Videos, सन्न करने वाली कहानी

फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिको (Dominique Pelicot) नाम के शख्स को करीब 10 वर्षों तक अपनी पत्नी का मास रेप कराने का दोषी माना. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक डोमिनिक अपनी पत्नी को नशीली दवा देकर उसे बेहोशी की हालत में ला देता. फिर अजनबियों को अपने घर बुलाता और अपनी पत्नी का उनसे रेप करवाता था. इस केस में अदालत ने डोमिनिक समेत 50 अन्य को रेप, अटेम्प्ट टू रेप और सेक्सुअल असॉल्ट का दोषी माना है. इस घटना ने दुनिया को भयभीत कर दिया है.

Advertisement

पीड़िता जीजेल पेलिको (Gisele Pelicot) सजा सुनने के लिए खचाखच भरी अदालत में मौजूद थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं मानती थी कि मैं एक परफेक्ट मैरिज रिलेशन में हूं. लेकिन डोमिनिक ने मेरे साथ जो किया, इससे मैं टूट गई.’ उन्होंने अदालत और मीडिया को यह अधिकार दिया कि उनकी पहचान उजागर की जा सकती है, क्योंकि वह इसे छिपाना नहीं चाहती थीं. वह महिलाओं के लिए मिसाल बनना चाहती थीं. जीजेल ने जज को इस बात के लिए राजी कर लिया कि उनके साथ हुई वारदात की वीडियो रिकॉर्डिंग जनता और मीडिया के लिए सार्वजनिक कर दी जाए, जिससे अन्य महिलाओं को इस तरह के अपराध के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा मिले.

 

साहस और दृढ़ता का प्रतीक हैं गिसेले पेलिकॉट

72 वर्षीय जीजेल, फ्रांस के दक्षिणी शहर एविग्नन की अदालत में तीन महीने तक चली इस सुनवाई के दौरान हर रोज कोर्ट में मौजूद रहीं. वह साहस और दृढ़ता का प्रतीक हैं. अदालत के फैसले के बाद जब वह कोर्टहाउस के बाहर आईं, तो हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. अपने दोषियों को सजा सुनाए जाने के बाद जीजेल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘यह ट्रायल मेरे लिए बहुत कठिन परीक्षा थी, मुझे लोगों की उपस्थिति में कोई की सुनवाई करने के अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है. मुझे अब भरोसा है कि हम सामूहिक रूप से एक ऐसा भविष्य बनाएंगे, जिसमें प्रत्येक महिला और पुरुष सम्मान और आपसी समझ के साथ रह सकें. मैं आप सभी इस लड़ाई में मेरा समर्थन करने के लिए का धन्यवाद करती हूं.’

डोमिनिक पेलिको, की जीजेल से 50 साल पहले शादी हुई थी. उसने कोर्ट में खुद पर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया. पांच न्यायाधीशों की पीठ ने उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई. अदालत ने अन्य 46 को बलात्कार का दोषी पाया, 2 को बलात्कार के प्रयास का दोषी पाया और 2 को यौन उत्पीड़न का दोषी पाया और इन सभी को 3 से 15 साल की जेल की सजा सुनाई. सभी दोषियों के पास कोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्च अदालत में अपील करने के लिए 10 दिन का समय है. डोमिनिक पेलिको के वकील ने कहा कि वह इस विकल्प पर विचार कर रहे हैं.

इस केस के ट्रायल के दौरान कई आरोपियों ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगा कि कपल आपसी सहमति से इस तरह का ‘सेक्स गेम’ आयोजित करते थे. उन्होंने अपने बचाव में तर्क दिया कि अगर पति ने सहमति दी तो यह बलात्कार नहीं था. हालांकि, 72 वर्षीय डोमिनिक पेलिको ने अन्य आरोपियों को गुमराह करने से इनकार किया, जिनसे वह ऑनलाइन मिला था. उसने कोर्ट में कहा, ‘ये सभी जानते थे कि वे क्या कर रहे थे. मेरे अलावा इस कमरे में मौजूद अन्य आरोपी भी मेरी तरह एक रेपिस्ट हैं.’

कैसे सामने आया यह भयंकर अपराध?

डोमिनिक पेलिको साउथ फ्रांस के एक छोटे शहर माजान में अपनी पत्नी जीजेल के साथ रहता था. वह बिजली कंपनी में कर्मचारी था और जीजेल एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर थीं. दोनों की 1973 में शादी हुई और उनके 3 बच्चे हैं. डोमिनिक माजान के एक सुपरमार्केट में 12 सितंबर, 2020 को महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया. पुलिस को उसके मोबाइल की जांच में कई महिलाओं के अश्लील वीडियो मिले. पुलिस ने डोमिनिक के घर रेड डाली और दो फोन, एक कैमरा, एक वीडियो रिकॉर्डर और लैपटॉप जब्त किया.

पुलिस को डोमिनिक पेलिको के लैपटॉप से 20 हजार से ज्यादा अश्लील वीडियो और फोटो मिले. उसने ‘अब्यूस्ड’, ‘हर रेपिस्ट’ और ‘नाइट अलोन’ नाम के फोल्डर में ये अश्लील वीडियो और फोटो सेव कर रखे थे. पुलिस ने 2 नवंबर, 2020 को डोमिनिक की वाइफ जीजेल पेलिको को बुलाया और उनके पति के लैपटॉप से मिले वीडियो और फोटो दिखाए. इसमें जीजेल के भी वीडियो थे. पुलिस के मुताबिक नशीली दवाओं के प्रभाव में बेहोशी की हालत में पड़ी जीजेल के साथ 72 अलग-अलग पुरुषों ने रेप किया था. पुलिस ने 9 नवंबर, 2021 को डोमिनिक के फोन कॉल, स्काइप, व्हाट्सएप से मिले सबूतों के आधार पर 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य 22 आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी.

पुलिस की जांच में और क्या पता चला?

डोमिनिक ने पुलिस की पूछताछ में कुबूला की उसने अपनी पत्नी जीजेल को 2011 में नशीली दवाएं देना शुरू किया था. वह खाने-पीने की चीजों में नशीली दवाएं मिलाकर अपनी पत्नी को देता. इस दौरान जीजेल को महसूस हुआ कि वह बिना किसी वजह के दिनभर सोती रहती हैं. उन्हें यह भी याद नहीं रहता था कि पिछली शाम उनके साथ क्या-क्या हुआ. जीजेल को लगने लगा कि उन्हें अल्जाइमर की बीमारी हो गई है. अपनी पत्नी को को नशीली दवाओं का आदी बनाने के बाद डोमिनिक पेलिको अनजान लोगों को ‘सेक्स गेम’ के नाम पर अपने घर बुलाने लगा. वह इन लोगों से अपनी पत्नी का रेप करवाता और इसका वीडियो शूट करता. पुलिस को डोमिनिक के घर के गैराज से एक पेनड्राइव मिली, जिसमें उसकी बेटी केरोलिन और दोनों बहुओं अरॉर और सेलिन की अश्लील तस्वीरें मिलीं. जीजेल ने 2020 में डोमिनिक पेलिकॉट को तलाक दे दिया.

पत्नी का रेप क्यों कराता था डोमिनिक?

पुलिस ने साइकोलॉजिस्ट डॉ. लॉरेंट लेयेट से डोमिनिक पेलिको का साइको एनालिसिस करवाया था. डॉ. लॉरेंट के मुताबिक, डोमिनिक मानसिक रूप से बीमार नहीं है, बल्कि स्प्लिट पर्सनैलिटी का शिकार है. यानी उसके दिमाग में दो तरह के इंसान हैं. डोमिनिक की एक पर्सनैलिटी आपराधिक प्रवृत्ति की है. वह अपनी पत्नी के साथ 72 अलग-अलग पुरुषों से रेप करवाता है, वीडियो बनाता है. अपनी बेटी और बहुओं की अश्लील तस्वीरें खींचता है. वहीं, उसकी दूसरी पर्सनैलिटी फैमिली मैन की है. डॉ. लॉरेंट के मुताबिक, डोमिनिक फ्रांस के ग्रामीण इलाकों में साइकिल चलाना पसंद करता है, वह अपने बेटों और पोते-पोतियों को फुटबॉल मैच दिखाने ले जाता है. डोमिनिक के बड़े बेटे डेविड ने कहा, ‘हमारे माता-पिता हम भाई-बहनों के लिए सरप्राइज बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज करते थे, जिसमें हमारे सभी दोस्त शामिल होते. मेरे पिता, हमारे दोस्तों के साथ डांस करते और साथ बैठकर खाना खाते. हमारे दोस्त उन्हें एक रोल मॉडल पिता के रूप में देखते थे. उन्हें आज यकीन नहीं होता कि मेरे पिता फ्रांस के इतिहास के सबसे भयानक रेपिस्ट बन गए.’

फ्रांस में रेप लॉ में बदलाव की उठी मांग

जीजेल पेलिको के बच्चे, डेविड, कैरोलिन और फ्लोरियन, अपनी मां के साथ फैसला सुनने के लिए अदालत पहुंचे थे. भाई-बहनों ने अदालत से अपने पिता डोमिनिक को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की और माफी की उसकी अपील को खारिज कर दिया. इस केस के सामने आने के बाद जीजेल के समर्थन में पूरे फ्रांस में विरोध रैलियां शुरू हो गई हैं. लोक फ्रांस के रेप लॉ में बदलाव की मांग कर रहे हैं. वर्तमान कानून में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि सेक्स में सहमति शामिल होनी चाहिए. जीजेल के साथ रेप करने वालों में- लॉरी ड्राइवर, सैनिक, फायर फाइटर्स, सिक्योरिटी गार्ड, मजदूर, इलेक्ट्रीशियन, किसान, सुपरमार्केट कर्मचारी, पत्रकार और बेरोजगार सब तरह और हर आयु वर्ग के लोग शामिल हैं. सबसे कम उम्र का आरोपी सिर्फ 22 साल का था, जब वह जीजेल पेलिको के बेडरूम में दाखिल हुआ. जबकि सबसे बुजुर्ग 70 साल का था. इनमें से कुछ शादी-शुदा और बच्चों वाले थे, कुछ रिलेशनशिप में थे और कुछ सिंगल थे. इनमें से ज्यादातर आरोपी माजान के 50 किलोमीटर के दायरे में मौजूद गांवों-कस्बों में रहते हैं. इन्होंने 2013 से 2020 के बीच जीजेल से रेप किया.

Advertisements