शादी में नहीं ले गया तो पत्नी ने लगाई फांसी, गम में ट्रेन के आगे कूदा शख्स, दो मासूमों के सिर से उठा मां-बाप का साया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक पति पत्नी ने घरेलू झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली. दरअसल पति ने महिला को रिश्तेदार की शादी में ले जाने से मना कर दिया था. इससे दुखी होकर उसने खुद को फांसी लगा ली. शख्स ने जब पत्नी को इस हाल में देखा तो वह तेज रफ्तार ट्रेन के आगे जा कूदा और जान दे दी.

Advertisement

पति ने शादी में ले जाने से किया इनकार

दरअसल गुरुवार को, चांदपुर क्षेत्र के गांव ककराला निवासी मृतक रोहित कुमार के मामा के लड़के की शादी थी. रोहित का पूरा परिवार शादी में चला गया था. रोहित की पत्नी भी शादी में जाने के लिए तैयार थी लेकिन रोहित दिन में शराब पीकर घर पर आ गया और शादी में जाने से इनकार करने लगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद रोहित घर से कहीं दूर चला गया, जिससे खफा होकर उसकी पत्नी पार्वती ने घर के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर, उसमें लटककर फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई.

पत्नी को मृत देख चला गया रेलवे ट्रैक की ओर

इसके कुछ देर बाद रोहित जब घर लौटा और उसने अपनी पत्नी को फांसी पर लटके हुए देखा तो शोर मचाया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने पार्वती को फंदे से नीचे उतारा और डॉक्टर के यहां ले गए, लेकिन डॉक्टर ने पार्वती को मृत घोषित कर दिया. इससे आहत होकर रोहित भी घर से निकल गया और करीब 2 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. यहां उसने दिल्ली से आ रही दिल्ली कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. इसके बाद रोहित को तलाश करते हुए गांव के लोग रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो वहां उसकी लाश पड़ी मिली.

मासूम बच्चों के सिर से उठा माता पिता का साया

इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेलवे ट्रैक से लाश को हटाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद जहां रोहित और पार्वती के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए जिसमें 3 साल का बेटा और डेढ़ साल की बेटी हैं. परिवार और गांव में शौक के लहर दौड़ गई है जिस समय यह घटना घटी उसे समय घर में कोई और नहीं था क्योंकि घर के सभी सदस्य सवेरे ही शादी में जा चुके थे.

Advertisements