खाने को लेकर सबकी अपनी-अपनी च्वॉइस होती है. किसी की मीठा खाना बेहद पसंद होता है, तो कोई डिश में तीखा या चटपटा खोजता है. लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, वो सबसे अलग है. क्योंकि, उसे ईंट और सीमेंट खाना बेहद पसंद है. जाहिर है, पढ़कर आप चौंक गए होंगे. लेकिन यही सच्चाई है. महिला को सीमेंट खाने की ऐसी लत लगी है कि घर की दीवारों को देखकर वह खुद को रोक नहीं पातीं. वह लोगों की नजरों से बचकर हमेशा प्लास्टर तोड़कर उसके भीतर के मैटेरियल को चट करने की फिराक में रहती हैं.
ब्रिटेन की 39 वर्षीय पैट्रिस बेंजामिन रैमगूलम को यह अच्छे से पता है कि मोरंग और सीमेंट खाना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है. लेकिन इसके बावजूद वह इसे खाने से खुद को रोक नहीं पातीं. महिला का कहना है कि सीमेंट खाकर जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है.
कैसे लगी ये अजीब लत?
महिला ने बताया कि जब वो 15 साल की थी, तब उसने प्लास्टर को तोड़कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर उसके पीछे क्या है? इसी दौरान रैमगूलम ने थोड़ी मोरंग चख ली. इसका स्वाद उन्हें इतना ज्यादा भा गया कि वो बार-बार इसे खाने लगीं. इसके बाद कब उन्हें सीमेंट खाने की लत लग गई, पता ही नहीं चला. सूखा और स्वादहीन होने के बाद भी महिला इसे खाना छोड़ नहीं पा रही थी.
पत्नी को सीमेंट खाते देख सदमे में पति
रैमलूगम ने बताया कि उन्होंने अपने स्कूल फ्रेंड से लव मैरिज की है, लेकिन शादी हो जाने के बाद भी पति से अजीब लत की बात छिपाती रहीं. हालांकि, एक दिन पति ने उन्हें दीवार से सीमेंट निकालकर खाते हुए देख लिया. लेकिन पति तब सदमे में चला गया, जब उसे पता चला वह पिछले 25 साल से ऐसा कर रही हैं. इसके बाद पति ने कई बार रैमलूगम को समझाने की कोशिश की, पर वो नहीं मानीं.
महिला को हुई है ये बीमारी
फिर जैसे-तैसे पति ने महिला को डॉक्टर के पास चलने के लिए मनाया, जहां पता चला कि उन्हें पीका नाम की बीमारी है जिसमें लोग वैसी चीजों को भी खाने लगते हैं, जो खाने योग्य नहीं है. हालांकि, डॉक्टर की समझाइश के बाद भी रैमलूगम की सीमेंट और ईंट खाने की आदत नहीं छूटी. चूंकि, इसे खाने से उन्हें खुशी और सुकून मिलता है, इसलिए वह खुद को रोक नहीं पाती हैं.