मध्य प्रदेश के गुना जिले में पत्नी ने पति को रस्सी से गला घोंटकर मार डाला और प्रेमी के साथ मिलकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 21 अगस्त को हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव की पंचायत में महिला ने खुद अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने आरोपित महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रकरण गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के बंजाराबर्री गांव का है। 21 अगस्त को 35 वर्षीय कैलाश बंजारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी संपो ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया और अपने प्रेमी प्रदीप भार्गव को बुलाकर स्वजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करा दिया।
महिला ने कबूला
इस दौरान स्वजनों ने कैलाश के गले पर रस्सी जैसे निशान देखे, जिसके बाद शक गहरा गया। पंचायत में महिला ने कबूल किया कि उसने अपने पति की हत्या की है। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
पूछताछ में संपो ने बताया कि करीब एक साल पहले उसके पति कैलाश ने उकावद निवासी प्रदीप भार्गव की जमीन बंटाई पर ली थी। इसके दौरान संपो और प्रदीप के बीच संबंध स्थापित हो गए। दोनों के बीच मोबाइल पर भी बातचीत होती थी।
घटना वाली रात विवाद के दौरान पति ने संपो के गले में रस्सी डालकर दम घुटाने की कोशिश की। इसके बाद संपो ने वही रस्सी लेकर पति की गर्दन में लपेटकर खींचा, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।