पत्नी ने बॉयफ्रेंड से करवाई पति की हत्या, 25 साल पुराने अफेयर में बना रोड़ा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या करवा दी। आरोपी महिला का प्रेम प्रसंग पिछले 25 सालों से चल रहा था, लेकिन बेरोजगार और शराब का आदी पति दोनों के रिश्ते में बाधा बन रहा था। यही वजह थी कि प्रेमी और महिला ने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

पुलिस के मुताबिक, 24 अगस्त 2025 को नगपुरा इलाके के आंवला बाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान अंजनी ठाकुर (44) ने अपने पति धनेश ठाकुर (45) के रूप में की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत सिर पर किसी भारी चीज से वार करने की वजह से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में पता चला कि अंजनी का अफेयर हरपाल सिंह उर्फ छोटू (45) से लंबे समय से चल रहा था। हरपाल घर आता-जाता था और पति धनेश इस रिश्ते को लेकर अक्सर झगड़ा करता था। धनेश की बेरोजगारी और नशे की लत ने स्थिति और बिगाड़ दी। मुलाकात में आ रही मुश्किलों के चलते दोनों ने धनेश को खत्म करने की योजना बनाई।

22 अगस्त की सुबह हरपाल ने अंजनी के स्कूटर से धनेश को शराब पिलाने के बहाने नगपुरा के एक सुनसान बगीचे में ले गया। वहां शराब पिलाने के बाद जब धनेश नशे में धुत हो गया तो हरपाल ने उसके सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर कहा – “काम हो गया” और घर लौट आया।

भिलाई एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पुलिस को शक के आधार पर हरपाल पर संदेह हुआ। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने हरपाल और अंजनी दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह वारदात दिखाती है कि कैसे लंबे समय से चले आ रहे अवैध संबंध ने एक पति की जान ले ली और आरोपी खुद जेल पहुंच गए।

Advertisements
Advertisement