Vayam Bharat

शादी के 2 महीने बाद पत्नी ने छोड़ा, ससुर रखता था गंदी नजर’… 4 बहनों-मां के हत्यारे अरशद की सास ने खोली पोल!

नये साल के पहले दिन न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे प्रदेश को एक ऐसे हत्याकांड ने दहल दिया जिसमें एक मोहम्मद अरशद नाम के शख्स ने बस्तीवालों से परेशान होकर अपनी चार बहनों और मां का कत्ल कर दिया. अरशद ने पांच हत्याओं को अपने पिता के साथ मिलकर अंजाम दिया है. अब उसकी सास का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि अरशद की पत्नी ने सिर्फ दो महीने में ही ससुराल छोड़ दिया था क्योंकि उसका ससुर उसे गंदी नजर से देखता था.

Advertisement

लखनऊ के शरणजीत होटल में 24 साल के अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की गला और नसें काटकर हत्या कर दी है. उसने वीडियो में बताया है कि वह बस्तीवालों से बहुत परेशान था. बस्तीवालों ने उसके मकान पर कब्जा जमाया हुआ है और उसे अपने परिवार के साथ दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं. अरशद ने ये भी कहा कि बस्तीवाले ये भी चाहते हैं कि वह और उसका पिता जेल चले जाएं ताकि वो लोग उसकी बहनों का सौदा कर सकें. वीडियो में अरशद ने बताया कि उसने इसलिए ही उन्हें मार दिया है.

5 लोगों की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश हलचल मची हुई है. वहीं अरशद की सास का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उसने अरशद के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं अरशद की मां की तारीफ की है. अरशद की लॉकडाउन के वक्त शादी हुई थी. उसकी पत्नी का नाम चांदनी है. दोनों के बीच फिलहाल तलाक हो चुका है. अरशद की पूर्व पत्नी चांदनी की मां ने वीडियो में बताया है कि शादी के महज 2 महीने तक ही चांदनी ससुराल में रही थी.

ससुर देखता था गंदी नजर से

चांदनी की मां ने बताया कि उसकी बेटी ने उसे बताया था कि उसका ससुर उसे गंदी नजर से देखता है. जब वह अपनी पति के साथ सो रही होती थी तब भी ससुर देखता था. दिन के वक्त ससुर उसे अपने पास बैठने को कहता था. अरशद की मां बहू से कहती थी तू अपने घर चली जा नहीं तो ये तुझे मार डालेंगे. यह कहते हुए चांदनी की मां ने अरशद की मां की तारीफ की. इसके बाद चांदनी अपने घर चली गई थी और इसके बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था.

Advertisements