वॉशरूम के बहाने जंगल में भागी पत्नी, पति ने रोका तो सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मुड़ापांडे थाना क्षेत्र के गणेश घाट गांव स्थित दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक नवविवाहिता ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह के बाद घर जाने के दौरान नवविवाहिता अपने पति की कार से उतरकर बहाने से जंगल की ओर भाग गई. बारातियों ने काफी मशक्कत कर उसे ढूंढा और वापस कार में बिठाया. लेकिन जब उसे पति के साथ घर ले जाने की कोशिश की गई तो उसने बीच हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया और जाने से इनकार कर दिया.

Advertisement1

सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई. पूछताछ के दौरान नवविवाहिता ने पति के साथ जाने से साफ इनकार करते हुए अपने परिवार वालों के साथ ही रहने की इच्छा जताई. काफी देर चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और नवविवाहिता अपने परिवार के साथ चली गई. समय रहते पुलिस के हस्तक्षेप से माहौल शांत हो गया.

बिजोलिया भानु ने जानकारी दी कि उनकी अभी कोर्ट मैरिज कराई गई है. रुद्रपुर में हुई इस शादी के बाद नवविवाहिता बिलासपुर से उतरकर भागने की कोशिश कर रही थी. वॉशरूम जाने के बहाने नवविवाहिता जंगल में भाग गई, लेकिन बिजोलिया अकेले ही जाकर उसे पकड़ लाए. इस दौरान नवविवाहित ने बिजोलिया की पिटाई भी कर दी और हंगामा शुरू कर दिया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया गया कि शादी के लिए एक लाख रुपए खर्च किए गए थे. लेकिन अब इंसाफ की मांग की जा रही है. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई है.

हाईवे पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

जिले मुंडा पांडे इलाके में हुए इस मामले को लेकर जब क्षेत्राधिकारी (हाईवे) से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि हाईवे पर हंगामा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया. पूछताछ में लड़की ने लड़के पक्ष के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया और अपनी मर्जी से अपने परिवारजनों के साथ चली गई.

यह घटना इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है जहां पर एक लाख में शादी करने के बाद दुल्हन बीच रास्ते से फरार हो गई है. मुरादाबाद पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों पक्षों को थाने में बिठाकर चर्चा करते हुए मामले का निस्तारण कराया.

Advertisements
Advertisement