बलिया : अपने पति को ढूंढ़ते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची एक महिला ने बैंक में ऐसा हंगामा किया कि मामला चर्चा का विषय बन गया. घटना बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र स्थित कैथवली के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच की है. यहां जब महिला अपने पति से मिलने पहुंची, तो बैंक मैनेजर पति महिला को देखते ही बैंक से भाग निकला.
12 साल लिव-इन रिलेशन, 2023 में शादी
महिला, जिसका नाम अंजली है, ने बताया कि वह और बैंक मैनेजर प्रदीप मझवार 12 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. 2023 में दोनों ने शादी की, लेकिन शादी के तुरंत बाद पति उसे छोड़कर भाग गया.
पति ने अलीगढ़ से बलिया करवा लिया ट्रांसफर
अंजली ने रोते हुए बताया कि प्रदीप ने चोरी-छिपे अपना ट्रांसफर बलिया के बांसडीह क्षेत्र स्थित कैथवली ब्रांच में करवा लिया. अंजली ने काफी तलाश के बाद आखिरकार सोमवार को बैंक की लोकेशन ढूंढ़ निकाली और वहां पहुंच गई.
बैंक में हाई वोल्टेज ड्रामा
अंजली के अचानक बैंक पहुंचने से प्रदीप हड़बड़ा गया और तुरंत बैंक से फरार हो गया. इसके बाद अंजली बैंक में बैठकर रोने लगी, जिससे वहां हड़कंप मच गया. महिला की हालत देख अन्य कर्मचारी भी स्थिति संभालने में नाकाम रहे.
देर रात तक खुला रहा बैंक का गेट
पति के फरार होने के बाद अंजली देर शाम तक बैंक में ही बैठी रही. इस दौरान बैंक का मुख्य गेट भी खुला रहा.
पुलिस ने महिला को थाने पहुंचाया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने का प्रयास किया और उसे थाने ले गई. हालांकि, पुलिस महिला को उसके फरार पति से मिलाने में असमर्थ रही.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
इस घटना ने बैंक परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा पैदा कर दिया. पति के फरार होने और महिला की हालत को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. मामला अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है.