पति की हत्या के लिए पत्नी ने भेजी लाइव लोकेशन, बॉयफ्रेंड ने 2 लाख में करवाई सुपारी किलिंग – पुलिस ने चार आरोपी किए गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां शादी के महज एक महीने बाद ही एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। प्रेमी ने 2 लाख रुपये में सुपारी किलर्स को काम पर लगाया और पूरी योजना को अंजाम तक पहुंचा दिया।पुलिस ने मृतक की पत्नी ईश्वर्या और तीन सुपारी किलर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला का प्रेमी थिरुमाला राव अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

शादी से पहले ही सामने आए थे संकेत

तेलंगाना के गडवाल जिले के राजावीधीनगर निवासी तेजेश्वर की शादी 13 फरवरी को कल्लूर की रहने वाली ईश्वर्या से होनी थी। तेजेश्वर जमीन सर्वेयर और डांस टीचर थे। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन शादी से ठीक पहले ईश्वर्या घर से लापता हो गई।शादी वाले दिन भी उसका कोई पता नहीं चला। तीन दिन बाद 16 फरवरी को वह वापस लौटी, और आखिरकार दोनों की शादी हुई। लेकिन शादी के बाद भी ईश्वर्या का व्यवहार संदेहास्पद रहा।

हत्या की गुत्थी कैसे सुलझी?

तेजेश्वर कुछ समय बाद लापता हो गया, जिसके बाद उसके भाई तेजवर्धन ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 21 जून को नंदयाल जिले की एचएनएसएस नहर से एक सड़ी-गली लाश मिली, जिसकी पहचान तेजेश्वर के रूप में की गई।पुलिस जांच में पता चला कि 17 जून को तेजेश्वर को एक कार में बैठाकर गडवाल से उठाया गया और चलती कार में ही उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई।जांच में खुलासा हुआ कि हत्या में ईश्वर्या ने खुद पति की लाइव लोकेशन हत्यारों को भेजी थी। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया।पुलिस ने उस कार को ट्रैक किया जिसमें तेजेश्वर आखिरी बार देखा गया था। इसी कड़ी में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में थिरुमाला राव का नाम लिया, जो कि ईश्वर्या का प्रेमी है।उन्होंने कबूला कि थिरुमाला राव ने उन्हें 2 लाख रुपये देकर हत्या करवाई थी। हत्या के बाद शव दिखाने पर उन्हें पैसे दिए गए। शुरुआत में शव को दफनाने की योजना थी, लेकिन बाद में उसे नहर में फेंक दिया गया।गडवाल पुलिस के निरीक्षक टी. श्रीनिवास ने बताया कि अभी मुख्य आरोपी थिरुमाला राव फरार है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Advertisements
Advertisement