मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में 1 जून को चिमनगंज थाना पुलिस ने तीन लोगों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, जिसमें एक व्यक्ति ने बताया था कि उसकी पत्नी, बेटी और पुत्र अचानक घर से गमी में जाने को कहकर निकले तो थे लेकिन वापस लौटकर नहीं आए. इन लोगों के पास दलाली के व्यवसाय के लगभग चार लाख रुपए भी हैं. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू तो कर दी है लेकिन पुलिस को अब तक ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसमें गायब हुए लोग अपने साथ लाखों रुपए की राशि ले गए हो.
Advertisement
ढांचा भवन में रहने वाले दीपक शर्मा भाजपा के 168 नंबर सांदीपनि बूथ के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 1 जून को चिमनगंज थाने में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि परिवार में पत्नी सीमा (45), बेटी पलक शर्मा (21) और बेटा रूद्र शर्मा (14) हैं. सोमवार सुबह 8:30 बजे मैं जब अपने काम से घर से निकला था. तब तो पूरा परिवार यही था लेकिन जब दोपहर में लौटा तो देखा कि घर पर ताला लगा है. चाबी पड़ोसी के पास रखी थी. उन्होंने बताया कि पत्नी और बच्चे किसी रिश्तेदार की मौत की बात कहकर घर से निकले थे. दीपक ने शाम तक इनके आने का इंतजार किया, फिर पत्नी और बेटी को फोन किया तो बंद मिला.
Advertisements