MP: पत्नी, बेटा-बेटी सब गायब, 5 दिन से ढूंढ रहे BJP बूथ अध्यक्ष; गमी में जाने का बोलकर गए थे

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में 1 जून को चिमनगंज थाना पुलिस ने तीन लोगों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था, जिसमें एक व्यक्ति ने बताया था कि उसकी पत्नी, बेटी और पुत्र अचानक घर से गमी में जाने को कहकर निकले तो थे लेकिन वापस लौटकर नहीं आए. इन लोगों के पास दलाली के व्यवसाय के लगभग चार लाख रुपए भी हैं. पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू तो कर दी है लेकिन पुलिस को अब तक ऐसे साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिसमें गायब हुए लोग अपने साथ लाखों रुपए की राशि ले गए हो.

Advertisement

पत्नी, बेटी और बेटा घर से गायब

फोन बंद जाने और किसी प्रकार की सूचना नहीं मिलने से दीपक शर्मा परेशान हो गए. उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों और दोस्तों से संपर्क किया, कहीं से भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दीपक का कहना है कि पत्नी, बेटी और बेटा के घर पर नहीं होने के बाद से ही यहां रखे पौने चार लाख रुपए भी गायब हैं. शायद परिवार वाले ही ये रुपए लेकर गए हैं. इन लोगों की चार दिनों से कोई खबर नहीं मिलने पर दीपक शर्मा आज भी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे और पुलिस से परिवार को खोजने की गुहार लगाई.

‘पैसे ले जाने के साक्ष्य नहीं मिले’

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि 1 जून को सीमा शर्मा, पलक शर्मा और रूद्र शर्मा के गुमशुदगी की रिपोर्ट चिमनगंज थाना पुलिस ने दर्ज की थी. जिसके बाद से ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पड़ोसियों के बयान लिए गए हैं. साथ ही घर की भी तलाशी ली जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके की गुमशुदा हुए लोग अपने साथ लाखों रुपए की राशि ले गए. पड़ोसियों से की गई पूछताछ में भी यही जानकारी मिली है कि दीपक का अपने परिवार के प्रति व्यवहार ठीक नहीं था. जिससे परेशान होकर ही वे कहीं चले गए हैं. पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि पड़ोसियों से भी कई बार दीपक का विवाद हो चुका है. कुल मिलाकर जैसा दीपक के द्वारा बताया जा रहा, वैसा नहीं है.

Advertisements