बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की सुभाष का सुसाइड तो आपको याद ही होगा. ठीक उसी तरह से बिहार के भागलपुर में भी एक युवक ने सुसाइड किया है. सुसाइड से पहले युवक ने अपने पिता और भाई के नाम सुसाइड वीडियो बनाया है. इसमें बताया कि उसकी पत्नी उसका टॉर्चर कर रही है और अब वह टॉर्चर बर्दाश्त नहीं कर पा रहा. इसी के साथ उसने पिता और भाई से माफी मांगते हुए अंग्रेजी में 8 पेज का सुसाइड नोट लिखने के बाद सुसाइड कर लिया है.
मृतक की पहचान बरगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर नगर इलाके में रहने वाले दीपक के रूप में हुई है. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी हाई-फाई जिंदगी जीना चाहती है, लेकिन उसकी कमाई में यह संभव नहीं है. यही नहीं उसे सुराल वाले भी प्रताड़ित कर रहे हैं. यह प्रताड़ना झेलने से बेहतर फंदे से लटक जाना है. मृतक दीपक ने तीन मिनट के अपने सुसाइड वीडियो में कहा है कि वह मरना नहीं चाहता, लेकिन वह अपनी पत्नी की वजह से इतना परेशान हो गया है कि अब जिंदगी भारी लगने लगी है.
ससुराल बुलाने पर कहती थी कि पहले आईएएस बनो
दीपक ने बताया कि पहले वह टीचर था, लेकिन नौकरी छूट गई. फिर उसकी मां का निधन हो गया. बावजूद इसके ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया. कहा कि ससुराल वाले कहते हैं कि पहले आईएएस बनो. इसके बाद ही पत्नी ससुराल जाएगी. यही नहीं, उसकी पत्नी ने झूठे मुकदमे दर्ज कराए और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. ऐसे में यह जिल्लत भरी जिंदगी मुश्किल हो गई है. फिर उसने लिखा कि ‘सॉरी पापा सॉरी भाई मैं अब जिंदा नहीं रह सकता’.
एक साल से जी रहा था घुटन भरी जिंदगी
किराना दुकानदार दीपक ने अपने सुसाइड नोट के जरिए प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की है. 16 घंटे बाद घटना की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दीपक के भाई बंटी ने बताया कि उसका भाई एक साल से घुटन भरी जिंदगी जी रहा था. इसकी वजह से वह बिना नींद की गोलियां खाए सो नहीं पाता था. इससे उसकी किडनी भी खराब हो गई थी.