मोबाइल लेकर होली खेलने जाना चाहती थी पत्नी, पति ने किया मना तो पी लिया तेल… हुई मौत

पत्नी मोबाइल लेकर होली खेलने जाना चाहती थी. पति ने विरोध जताया और मोबाइल ले जाने से मना किया तो पत्नी गुस्सा हो गई. उसने जहरीला पदार्थ पी लिया. एक दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बीती शाम 17 मार्च को उसने दम तोड़ दिया. मामला भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां अम्मापली गांव में होली के दिन मोबाइल लेकर होली खेलने जाने के विवाद में भोलू मंडल की पत्नी नीतू कुमारी ने जहरीला पदार्थ पी लिया. इसके बाद महिला की स्थिति बिगड़ गई. उसे पहले रेफरल अस्पताल पीरपैंती में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर देख उसे मायागंज भागलपुर रेफर किया गया.

Advertisement

मामले में नीतू कुमारी के मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मृतका की मां रास मणि देवी भाई दीपक व पिता छविल मंडल ने पति भोलू मंडल पर पत्नी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मां और भाई ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि 14 तारीख को गांव के मौसी के घर मोबाइल लेकर होली खेलने जा रही थी, जिसका पति ने विरोध किया और उसके साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी. मामले को लेकर मृतका के पति भोलू मंडल ने भी पूरी कहानी बताई है.

भोलू मंडल ने पुलिस को बताया कि ‘नीतू घर से मोबाइल लेकर गांव जा रही थी, घर में एक ही मोबाइल था. मैंने मोबाइल रखकर जाने को कहा तो वह गुस्सा हो गई. इस पर मौसी के घर पर पंचायत हुआ और मामला शांत हो गया. 16 तारीख को मां और अन्य परिजन बहन का प्रसव करवाने अस्पताल गए थे. फिर नीतू ने रोटी-सब्जी बनाई और घर में फांसी लगाने का प्रयास कर रही थी. मां ने इसकी सूचना मुझे दी. मैं घर आया तो सबकुछ ठीक ठाक था. फिर मैं शौच के लिए गया तो वो इधर सिर में लगाने वाले तेल को पी गई. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई.’

घटना की सूचना पर मौके पर पीरपैंती थाना अध्यक्ष नीरज कुमार दलबल के साथ पहुंचे. मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं, पति भोलू मंडल को हिरासत में ले लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत की बात सामने आई है. हालांकि, मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, देर रात तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया.

Advertisements