नवी मुंबई में एक महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए यूपी एसटीएफ (UP STF) और नवी मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो हरियाणा के निवासी हैं और हत्या के बाद से फरार चल रहे थे.
दरअसल, महिला की हत्या का मामला नवी मुंबई के एनआरआई सागरी थाने में दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए नवी मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा. सूचना के आधार पर एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सूरजपुर के घंटा गोलचक्कर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान नवी मुंबई पुलिस की टीम भी मौजूद रही.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सुखप्रीत मॉडलिंग करना चाहता था और 2022 में अपने मामा के लड़के गुरप्रीत के साथ मुंबई गया था. वहीं एक सैलून चलाने वाली महिला से उसकी मुलाकात हुई. इसी महिला के माध्यम से उन्हें हत्या की सुपारी मिली. चौंकाने वाली बात यह है कि महिला की हत्या की साजिश उसके पति किशोर सिंह ने ही रची थी और इसके लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी.
18 मई की रात दोनों आरोपियों ने पहले रेकी की, फिर ऑनलाइन हथियार मंगवाए और गला रेतकर महिला की हत्या कर दी. अब पुलिस किशोर सिंह को भी हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है.