Vayam Bharat

बीवी का चल रहा था अफेयर, घर आता-जाता था बॉयफ्रेंड… फिर शख्स को पता चला तो उठाया ये कदम

मध्यप्रदेश के हरदा जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता ने अपनी दो मासूम बेटियों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें 2 साल की बेटी की मौत हो गई, जबकि 5 साल की बेटी की हालत गंभीर है. घटना के बाद पिता ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें पत्नी के अफेयर की वजह से यह कदम उठाने की बात कही गई है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना हरदा जिले के भंवरतलाब इलाके की है. यहां रहने वाला 35 वर्षीय प्रदीप अपनी दो बेटियों के साथ घर से निकला था. वह 22 अक्टूबर की शाम से लापता था. जब बुधवार की शाम तक वह नहीं लौटा तो परिजनों ने हंडिया थाने पहुंचकर तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

इसी बीच ग्राम भंवरतलाव और हीरापुर के बीच खेत में उसकी दो साल की बेटी का शव और बाइक मिली. वहीं पांच साल की बेटी बेसुध हालत में मिली. उसके सिर और गले में चोट के निशान मिले.

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को जिला अस्पताल भेजा, वहां से भोपाल रेफर कर दिया गया. वहीं, प्रदीप का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला.

प्रदीप के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी सुनील नागले के बीच अवैध संबंधों की वजह से मानसिक तनाव होने और प्रताड़ना का जिक्र किया. प्रदीप को शक था कि उसकी 2 साल की बेटी उसकी नहीं है, इसी शक के चलते उसने यह घातक कदम उठाया.

पुलिस के अनुसार, प्रदीप लंबे समय से अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था. सुनील नागले अक्सर उसके घर आता था, जिसके कारण घर में लड़ाई-झगड़े होते थे. इसी तनाव और मानसिक दबाव के चलते प्रदीप ने बेटियों पर हमला किया और फिर आत्महत्या कर ली. घायल 5 साल की बच्ची का भोपाल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति नाजुक है, जबकि 2 साल की बच्ची की मौत हो चुकी है.

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी क्या बोले?

एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि 2 साल की बेटी की मौत के मामले में उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रहे थे, तभी आरोपी पिता फांसी पर लटका मिला. वहां सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसकी पत्नी का सुनील नागले नाम के युवक के साथ अवैध संबंध की बात लिखी थी. बार-बार घर आने के कारण लडाई-झगड़े से प्रताड़ित व परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही. पुलिस ने सुनील नागले व मृतक की पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisements