हरियाणा के रोहतक में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के मानसिक रूप से परेशान करने की दास्तां सुनाई थी. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक की दर्द भरी दास्तां से हर कोई हैरान और परेशान है.
रोहतक में डोभ गांव में रहने वाले मगन उर्फ अजय ने पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड की वीडियो देखने के बाद आत्महत्या कर ली. मगन एक साधारण सा किसान था. उसके जीवन में सब कुछ एक दम ठीक चल रहा था, लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद उसे पत्नी के बारे में कुछ ऐसे पता चला, जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. मगन को पता चला कि उसकी पत्नी दिव्या ने उससे दूसरी शादी थी. उसका पहले से एक बेटा भी था. उसने बिना तलाक लिए ही दुसरी शादी की थी.
पुलिसवाले के साथ था अफेयर
मगन ने इस बारे में एक वकील से सलाह ली, जिसने उसे पत्नी पर केस करने की सलाह दी. हालांकि, पति मगन ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई शिकायत नहीं की. मगन ने पहले पति को पैसे देकर उससे पीछा छुड़ाया. इसके बाद समय के साथ-साथ दिव्या का हाव-भाव बदलने लगा. मगन को पत्नी के किसी दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध होने का शक होने लगा था. इस बीच एक दिन उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अफेयर औरंगाबाद के संभाजी नगर के रहने वाले दीपक नाम के पुलिसवाले के साथ चल रहा है.
पेड़ पर फंदे लगाकर की आत्महत्या
इसके बाद पत्नी और उसके प्रेमी ने मगन को मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया. इस बीच 18 जून को मगन ने गांव के खेत में लगे पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली. हालांकि, आत्महत्या से पहले मृतक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस वीडियो में मृतक ने पत्नी और उसके प्रेमी के कारनामों का बयां किया था. वीडियो में मगन ने बताया कि दीपक को अपने प्रमोशन के लिए 5 लाख रुपये चाहिए थे.
पत्नी ने भेजा होटल का वीडियो़
इसलिए दिव्य और दीपक दोनों ही उस पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे. मगन ने डेढ़ लाख रुपये गेहूं बेचकर दिए थे. फिर 9 जून को उसने अपना सोने का कड़ा गिरवी रखकर 2 लाख इकट्ठा कर दिव्या को दिए थे, जिसे बाद में दिव्या ने दीपक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए थे. इतना सब कुछ करने के बाद वह मगन पर डेढ़ लाख रुपये और देने का दबाव बना रहे थे. इस बीच एक दिन दिव्या ने एक वीडियो अपने पति को भेजा, जिसमें वह एक होटल के कमरे में अपने बॉयफ्रेंड के साथ डांस कर रही थी. साथ ही वीडियो में वह दोनों अश्लील हरकत भी कर रहे थे.
यह वीडियो देकर मगन पूरी तरह से टूट गया था और फिर इसके बाद वह डिप्रेशन में भी चला गया था. इसी के बाद उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए आत्महत्या कर ली.