बीवी बच्चे पैदा नहीं कर पा रही थी… महाराष्ट्र में तहसीलदार ने पार कर दी हैवानियत की हद 

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में बच्चे की चाहत में एक 34 वर्षीय तहसीलदार ने अपनी बीवी के साथ हैवानियत की हद पार कर दी. उसने पहले अपनी बीवी पर जादू-टोना करवाया, विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी, इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अविनाश शेंबटवाड़ मध्य महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर का निवासी है. वो वर्तमान में वह विदर्भ क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले के धनोरा में तहसीलदार के पद पर तैनात है. ये घटना तब सामने आई जब उसकी पत्नी ने 13 अप्रैल को नांदेड़ के शिवाजीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस तहरीर में आरोपी के साथ उसके परिजनों के नाम भी दर्ज हैं. शिकायत के अनुसार, तहसीलदार अपनी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था.

बताया जा रहा है कि आरोपी तहसीलदार की पत्नी शादी के कई साल बाद भी बच्चा पैदा नहीं कर पा रही थी. इस वजह से आरोपी ने अपनी पत्नी पर हमला किया और पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी. लगातार प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के परिवार के सदस्य भी प्रताड़ित करने में शामिल थे. इसमें उसके माता-पिता और दो भाइयों के खिलाफ शिकायत है.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. 13 अप्रैल को आरोपी तहसीलदार नांदेड़ शहर में था. पुलिस ने उसे ट्रैक करके गिरफ्तार कर लिया. उसको एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

बताते चलें कि पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में एक महिला ने अपने पति पर जबरन यौन संबंध बनाने और काला जादू करने का गंभीर आरोप लगाया था. महिला की शिकायत के अनुसार, पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हल्दी और कुमकुम से सना नींबू निचोड़ा और कहा कि उसने उस पर जादू कर दिया है. इससे वो पागल हो जाएगी. पीड़िता और आरोपी की शादी 2004 में हुई थी. शादी के बाद से ही पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिससे उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे.

साल 2023 में पीड़ित महिला अपने बच्चे को लेकर घर छोड़कर अलग रहने लगी. साल 2024 में उसने गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में केस दाखिल किया. 1 जून 2024 को महिला पति के फ्लैट में अपने बच्चों की किताबें और गद्दा लेने गई थी. इसी दौरान आरोपी पति वहां पहुंचा और फ्लैट के अंदर दरवाजा बंद कर दिया. महिला का आरोप है कि पति ने चाकू दिखाकर उसे कपड़े उतारने पर मजबूर किया. इसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए और काले जादू की बात कही थी.

Advertisements