काला टीका लगाने से बुरी नज़र से बचा जाता है, लेकिन किसी लड़के या लड़की का सांवला होना लोगों को पसंद नहीं आता है. यही वजह है कि सांवले रंग के लोगों को जीवन में कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से आया है. जहां एक विवाहिता ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी शादी सांवले लड़के से हुई थी.
बताया जा रहा है कि सांवले रंग के लड़के से शादी होने की वजह से नवविवाहिता खुश नहीं थी. ऐसे में उसने शादी के चार महीने बाद ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस के बाद मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने पूछताछ और छानबीन करने के बाद नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला हाथरस शहर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सीयल खेड़ा जैन गली का है. यहां के तौफीक की 4 महीने पहले ही अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद की रहने वाली सिमरन के साथ शादी हुई थी. सिमरन अपने पति तौफीक के सांवले रंग से नाखुश थी. वह अपने पति के साथ भी रहना नहीं चाहती थी. इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली.
सिमरन के परिजनों ने बताया कि उसकी 4 महीने पहले शादी हुई थी. पति सांवला था. ऐसे में उसकी पति से अनबन भी हो जाती थी. इसी बीच उसने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.