बिहार की राजधानी पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी जान दे दी। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने अपने एक दोस्त को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया और उसे गद्दार बताया। युवक की पहचान ओम मेहता के रूप में हुई है, जो मेहंदीगंज इलाके का रहने वाला था। मंगलवार सुबह काठ के पुल के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर मेहंदीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मरने से पहले ओम मेहता ने अपने दोस्त मोहित को वीडियो में गद्दार बताते हुए कहा कि उसी की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मोहित और ओम की पत्नी के बीच अफेयर चल रहा था, जिसे लेकर दोनों दोस्तों के बीच विवाद भी हुआ था। बताया जा रहा है कि दोस्त की गद्दारी और पत्नी की बेवफाई से आहत होकर ओम ने यह कदम उठाया। हालांकि मृतक की पत्नी और परिजनों ने इस आरोप से इनकार किया है।
मेहंदीगंज थाना के एडिशनल SHO रितेश कुमार रतन ने बताया कि युवक ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनाकर दोस्त मोहित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असल वजह जानने का प्रयास कर रही है।