मुरादाबाद की सड़क पर बीवी का तांडव, सरेआम पति को पीटा और कपड़े भी फाड़े, बोली- भाग रहा था हमें छोड़कर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना इलाके डींगरपुर मार्ग पर एक महिला ने अपने पति को सरेआम पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला का कहना है कि पति उसे और बच्चों को छोड़कर भागने की फिराक में था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात जहांगीर अस्पताल के पास डींगरपुर मार्ग की है. यहां एक महिला ने सरेआम सड़क पर अपने पति की जमकर धुनाई कर डाली. इस दौरान सड़क पर भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम लग गया. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस को इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है.

वायरल वीडियो के अनुसार, यह घटना रविवार रात लगभग 8:30 बजे की है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने सड़क पर एक पुरुष को पकड़ लिया और उस पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. यह देखकर आसपास के लोग और राहगीर वहां रुक गए और भीड़ इकट्ठा हो गई. कई लोगों ने अपने फोन से इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

ट्रैफिक जाम हो गया सड़क पर

वीडियो में महिला रोते हुए कह रही है कि यह व्यक्ति उसे और उसके बच्चों को छोड़कर भाग रहा था. किसी ने भी हिम्मत नहीं दिखाई कि उसे रोक सके. हंगामे के कारण डींगरपुर-पाकबड़ा मार्ग पर काफी देर तक जाम रहा।इस हंगामे से सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई. पुरुष किसी तरह अपनी पत्नी से बचकर भागने में सफल रहा. महिला ने कुछ दूरी तक उसका पीछा भी किया, लेकिन वह उसे पकड़ न सकी.

पुलिस को नहीं मिली जानकारी

पुरुष के भागने के बाद भीड़ तितर-बितर हुई और सड़क पर यातायात सामान्य हो गया. वीडियो में पुरुष की पिटाई और महिला का दुख स्पष्ट दिखाई दे रहा है. इस मामले में पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि इस घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है. अगर महिला की ओर से कोई शिकायत या लिखित आवेदन मिलता है, तो पुलिस जांच कर उचित कदम उठाएगी. वहीं दूसरी तरफ, यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisements
Advertisement