Vayam Bharat

वाराणसी के गावों में मिलेगी वाईफाई की सुविधा : सीजीएम

Uttar Pradesh: निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) गांवों में वाईफाई और हॉटस्पॉट की सुविधा मुहैया कराएगा. इससे प्रतिदिन 30 मिनट मुफ्त इंटरनेट सर्किंग हो सकेगी.

Advertisement

आपको बता दें ‘पीएम वाणी’ योजना के तहत यह व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए यूपी के पूर्वी परिमंडल के 500 गांवों में एफटीटीएच लगाकर इसकी शुरुआत की जा चुकी है. जिसमें वाराणसी के कई गांव शामिल रहेंगे.

वहीं मार्च 2025 तक परिमंडल के 6300 टावर 4जी में अपग्रेड हो जाएंगे.  इनमें वाराणसी के 390 टावर भी शामिल हैं. यह बातें बीएसएनएल के पूर्वी परिमंडल (लखनऊ) के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा ने कहीं. शिवपुरवा स्थित बीएसएनएल (बिजनेस एरिया) कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अबतक 2307 टॉवरों को 4जी में अपग्रेड किया जा चुका है.

Advertisements