छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में कार की टक्कर से एक जंगली सुअर की मौत हो गई। वहीं कार भी सड़क से उतर गई। तेज रफ्तार वाहन रायगढ़ से धरमजयगढ़ की ओर जा रही थी। तभी यह हादसा हुआ। घटना धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे जंगली सुअर का झुंड आमगांव बीट के जंगल से निकल कर रोड क्रॉस कर रहा था। तभी रायगढ़ की ओर से आ रही, तेज रफ्तार कार से एक जंगली सुअर टकरा गया। इससे वह दूर फेंका गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना से कार भी अनियंत्रित होकर कुछ दूरी में रोड से उतर गई। इससे चालक भी घायल हो गया। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई और मामले की सूचना वन अमले को दी गई।
बायसी का रहने वाला कार चालक
वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कार किसी बायसी के रहने वाले युवक की है और वह रायगढ़ किसी काम से आया था। जिसके बाद बायसी लौट रहा था। तभी यह हादसा हो गया।
368 RF के पास हुई घटना
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओ बाल गोविंद साहू ने बताया कि आमगांव बीट के 368 RF जंगल के पास घटना हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंच गया। जंगली सुअर के शव का पंचनामा कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।