सोनम-राजा के हनीमून मर्डर स्टोरी पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान? ऐसी है चर्चा

बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और एक्टर आमिर खान ने हाल ही में फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता का स्वाद चखा है. अब, अगर उड़ती हुई बातों पर यकीन किया जाए, तो लगता है कि आमिर आगे चलकर एक हाई-प्रोफाइल केस पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं.

Advertisement

ये वो केस है जिसने पिछले दिनों हर किसी के मन में शादी को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी थी. ‘मेघालय हनीमून मर्डर केस’, जहां नवविवाहित दुल्हन सोनम पर अपने पति राजा राघुवंशी की हत्या का आरोप लगा. ये केस अपने डरावने मोड़, दिमागी साजिश और कहानी के लिए पूरे देश में चर्चा में रहा.

आमिर दिखाएंगे सोनम-राजा की कहानी?

रिपोर्ट्स की मानें तो, आमिर खान इस केस की खबरों को बड़े करीब से फॉलो कर रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ इसकी बारीकियों पर बात भी कर रहे हैं. करीबी सूत्रों का कहना है कि ‘उनके प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इस टॉपिक पर कुछ काम हो सकता है.’ हालांकि, आमिर या उनकी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

सनसनीखेज टॉपिक की तलाश में आमिर?

बात करें मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के पर्सनल चॉइस की तो, उन्हें हमेशा से ऐसी कहानियां पसंद रही हैं, जो समाज के लिए जरूरी मुद्दे उठाती हों. जैसे ‘तारे जमीन पर’ और ‘दंगल’. अगर मेघालय मर्डर केस पर फिल्म बनती है, तो ये आमिर के लिए एक नई दिशा होगी, जो कि थ्रिलर या क्राइम ड्रामा की ओर मुड़ती है. माना जा रहा है कि आमिर अब शायद एक नए जॉनर में काम करने के लिए तैयार हो रहे हैं.

महाभारत पर भी काम शुरू, कब करेंगे ऐलान?

इसी बीच, आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर भी काम करने की बात कर चुके हैं. वो महाभारत पर सीरीज बनाने की प्लानिंग में हैं, जिस पर काम शुरू हो चुका है. कहा जा रहा है कि वो लगातार ऐसी कहानियों की तलाश में हैं, जो ड्रामा, रियलिज्म और दिलचस्प कल्चर का मेल रखती हों. फिलहाल तो आमिर खान के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि अगर आमिर किसी भी प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो वो कहानी पूरी गहराई, सोच और सिनेमाई भाषा में पेश होगी.

Advertisements