Left Banner
Right Banner

एक महीने में उड़ा दिया जाएगा’… कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, भेजा मैसेज

मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रियाकांत जु मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी मिली है. प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के फोन नंबर पर धमकी भरा ऑडियो मैसेज आया है, जिसमें एक महीने के अंदर उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी से महाराज के अनुयायियों काफी चिंतित हो गए हैं. उन्होंने पुलिस को मामले की शिकायत देते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है

भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद देवकीनंदन ठाकुर के शिष्यों में हलचल तेज हो गई है. यह धमकी प्रियाकांत जु मंदिर कार्यालय के फोन पर नंबर पर आडियो मैसेज के जरिए मिली है, जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है कि एक महीने के अंदर देवकीनंदन ठाकुर को उड़ा दिया जाएगा. यह मैसेज देवकीनंदन तक पहुंचा दो. आगे वह कह रहा है कि ज्यादा होशियार बनने की कोशिश न करें.

देवकीनंदन ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी

मामले की जानकारी देते हुए प्रियाकांत जु मंदिर के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन ठाकुर को जान से मारने धमकी वाला ऑडियो मैसेज बुधवार दोपहर करीब 3:30 मिनट कार्यालय के नंबर पर आया था. जिसमें एक व्यक्ति उन्हें एक महीने के अंदर उड़ाने की बात कह रहा है. शर्मा ने बताया कि हमने इसकी लिखित शिकायत थाने में और एसएसपी मथुरा दो भी दी है. देवकीनंदन ठाकुर के एक्स अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी गई है.

एक बार कार पर भी हुआ था हमला

देवकीनंदन महाराज को इससे पहले भी कई बार जाने से मारने की धमकियां की मिल चुकी है. वहीं, एक बार पाकिस्तान से भी धमकी भरी कॉल आई थी. इसके अलावा मंदिर पर लेटकर भेजकर सामूहिक कत्लेआम की भी धमकी दी गई थी. महाराज की कार पर भी एक बार हमला हो चुकी है. इस दौरान ड्राइवर की सूझबूझ से जान बची थी.

Advertisements
Advertisement