Vayam Bharat

छतरपुर में मुख्य आरोपी के भाई की प्रॉपर्टी पर भी चलेगा बुलडोजर? थाने पर पथराव मामले में 30 गिरफ्तार

Chhatarpur News Today: छतरपुर स्थित सिटी कोतवाली में पथराव की घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इस वारदात की पुलिस कई एंगल से जांच की जा रही है. इस मामले में अब तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया चुका है.

Advertisement

पुलिस इस मामले की वारदात के पीछे बाहरी फंडिंग के आशंका की जांच कर रही है. इसके अलावा बाहरी लोगों के शामिल होने, प्लानिंग से हमला करने के एंगल से भी पूरी घटना की जांच कर रही है.

 

मुख्य आरोपी पर दर्ज हैं 7 केस

पुलिस पत्थरबाजी के आरापियों के पुराने रिकार्ड भी खंगाल रही है. मुख्य आरोपी शहजाद अली पर 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज है. जिसमें वर्ष 1988 में कोतवाली थाने में हत्या का प्रयास, 1983 में सिविल लाइन में मारपीट का केस दर्ज है.

इसके अलावा शहजाद अली पर 1997 में कोतवाली में आर्म्स एक्ट, 2007 में कोतवाली में मारपीट और 2016 में कोतवाली में मारपीट के आरोप में भी मामला दर्ज है, वहीं अब 2024 में कोतवाली में पथराव और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का केस दर्ज किया गया है.

 

सात आरोपी और गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अब 7 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में नईम खान (40), अंजान रईन (25), जाबिर (38),मोहम्मद मेहमूद रजा (32), शेख फैजान (26), मोहम्मद इरफान उर्फ मौलाना इरफान (34) और नाजिम चौधरी (50) शामिल हैं.

 

फिर चलेगा बुलडोजर?

दूसरी तरफ प्रशासन एक बार फिर से बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रही है. दरअसल, छतरपुर शहर में महल के पास लोक निर्माण विभाग के शासकीय भवन पर हाजी शहजाद अली के भाई फय्याज अली का अवैध कब्जा बताया जा रहा है.

 

इस मामले में प्रशासन ने वर्ष 2021 में अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी दिया था. अब प्रशासन ने दोबारा नोटिस देते हुए तीन दिन में कब्जा हटाने की चेतावनी दी है. तीन बाद अवैध कब्जा हटाया जाएगा.

 

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही पहचान

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के अनुसार, अभी तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कुछ अन्य को भी हिरासत में लिया गया है. दूसरे आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.

 

एसपी अगम जैन ने कहा कि इस मामले में जो भी आरोपी हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में बाहरी लोगों के शामिल होने, वारदात में फंडिंग और पूर्व नियोजित हमले के एंगल से भी जांच की जा रही है.

 

Advertisements