कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में एक पोस्ट ग्रेजुएट युवक से पहले ठगों ने लंदन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये ठगे. फिर जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है. मृतक युवक का नाम रमनजी (30) बताया जा रहा है.
आरोपियों का नाम सुधाकर, मनोज और मंजूनाथ है. दरअसल, हाल ही में चिंतामणि तालुक के केम्पादेनहल्ली उद्यान में एक कुएं में एक शव मिला. शव की पहचान रमनजी के रुप में की गई. मृतक रमनजी ने कृषि में एमएससी की थी और बैंगलोर के येलहंका में एक निजी कोचिंग सेंटर में लेक्चरर के तौर पर काम कर रहा था. मृतक के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है.
युवक को नौकरी के नाम पर दिया झांसा
रमनजी अपने भाई-भाभी के साथ रहता था. एक दिन रमनजी की मुलाकात डोड्डा गुट्टाहल्ली के सुधाकर से हुई. वो बैंगलोर में एक निजी वित्त कंपनी में काम कर रहा था. उसने रमनजी से कहा कि तुम्हारे पास डिग्री है. यहां काम करके तुम हजारों में ही कमा पाओगे, जबकि लंदन जाकर काम करोगे तो लाखों कमाओगे. सुधाकर ने रमनजी को लंदन भेजने और नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये मांगे.
युवक ने दे दिए 11 लाख
रमनजी सुधाकर की बातों में आ गया और उसे 11 लाख रुपये दे दिए. फिर कुछ दिन बाद रमनजी ने सुधाकर से पूछा कि वो उसे लंदन कब भेजेजा और नौकरी कब दिलाएगा तो आरोपी ने वीजा प्रॉब्लम की कहानी बता दी. फिर कुछ दिन बीते. इसके बाद रमनजी ने गुस्से में सुधाकर से कहा कि या तो मुझे लंदन भेजकर नौकरी दिलाओ या मेरे पैसे वापस करो.
रची गई युवक को मारने की साजिश
आरोपी सुधाकर रमनजी के पैसे वाापस नहीं करना चाहता था, इसलिए उसने रमनजी को मारने की योजना बना ली. फिर सुधाकर ने अपने भाई मनोज और उसके साथी मंजूनाथ के साथ मिलकर रमनजी को मारने की साजिश रची. उसने थार कार किराए पर ली और रमनजी के घर गया. रमनजी के घर जाकर सुधाकर ने उससे कहा कि तुम्हारी नौकरी पक्की हो गई. 16 जून को तुमको लंदन जाना है.
रस्सी से गला घोंट दिया गला
इसके बाद 16 जून को एयरपोर्ट ले जाते समय आरोपियों ने चिंतामणि तालुक के केम्पादेनहल्ली के पास थार कार की अगली सीट पर बैठे रमनजी का रस्सी से गला घोंट दिया. फिर उसको केम्पादेनहल्ली उद्यान के पास एक कुएं में फेंक दिया. इस हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.