Vayam Bharat

क्या 2025 में Google की बढ़ेगी मुसीबत, खुद सुंदर पिचाई ने दिया संकेत

साल 2024 खत्म होने में एक दिन और बचा है. पूरी दुनिया न्यू ईयर को लेकर एक्साइटेड है. गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने अपनी कंपनी के एम्प्लॉइज आने वाले साल 2025 की जरूरी चीजों पर डिसकशन किया है. उन्होंने कहा कि नया साल कई मामलों में महत्वपूर्ण रहने वाला है. उन्होंने अपने एम्प्लॉइज को कहा कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते कंपटीशन और बाकी चैलेंजों से निपटने के लिए जमकर काम करना होगा.

Advertisement

सुंदर पिचाई की मीटिंग में इन मामलों पर रहा फोकस

सुंदर पिचाई कंपनी की स्ट्रैटजी मीटिंग का हिस्सा बने थे. इस मीटिंग में सुंदर पिचाई ने नए साल और चुनौतियों को लेकर बातचीत की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है साल 2025 महत्वपूर्ण होगा. नए साल में बदलाव के मौके हैं, साल 2025 में नई टेक्नोलॉजी पर काम करने की जरूरत है. इसे और ज्यादा बेहतर बनाने और यूजर्स की प्रॉब्लम सॉल्व करने पर फोकस करने की जरूरत है.

Gemini AI पर कंपनी?

गूगल अपने Gemini AI मॉडल और ऐप्लिकेशन पर लंबे टाइम से काम कर रही है. इसको बढ़ाने के लिए कंपनी की लगातार कोशिश जारी है. कंपनी को लगता है कि गूगल प्रोडक्ट्स के जरिए 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को Gemini AI का बेनिफिट मिलेगा. पिचाई ने मीटिंग में ये भी कहा कि अगला साल हमारा सबसे ज्यादा फोकस Gemini के नए यूजर्स लाने पर होगा.

बाकी सर्च इंजन से होगी कड़ी टक्कर

गूगल भले ही दुनिया की सबसे बड़ा सर्च इंजन हो लेकिन समय के साथ इसे टक्कर देने वाले मार्केट में एंट्री ले रहे हैं. अब AI-पावर्ड ऑप्शन इंटरनेट स्पेस का हिस्सा बन रहे हैं. OpenAI अपना ChatGPT सर्च इंजन लेकर आ गया है और Perplexity ने भी 50 करोड़ डॉलर की फंडिंग रेज की है. ऐसे में अब गूगल दबाव बन गया है. गूगल के लिए अपने AI इनोवेशंस पर काम करना जरूरी हो गया है.

Advertisements