डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. राष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने अपनी कैबिनेट भी तैयार कर ली. इस बीच मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक फैसले ने नई बहस छेड़ दी है लेकिन इस बहस के बीच ट्रंप के बेटे का बयान सुर्खियों बटोर रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने बाइडेन सरकार पर आरोप लगाया है कि वह उनके पिता के 20 जनवरी को शपथ लेने से पहले ही वर्ल्ड वॉर 3 शुरू करवाने के लिए वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ा रहे हैं. उनका ये बयान बाइडेन के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें उन्होंने यूक्रेन को रूस के खिलाफ अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है. बाइडेन के इस फैसले से अमेरिका और रूस के बीच तनाव बढ़ सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने कुर्स्क क्षेत्र में 15,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है जबकि यूक्रेन कथित तौर पर रूस में इन मिसाइलों को दागने की तैयारी कर रहा है.
The Military Industrial Complex seems to want to make sure they get World War 3 going before my father has a chance to create peace and save lives.
Gotta lock in those $Trillions.
Life be damned!!! Imbeciles! https://t.co/ZzfwnhBxRh— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) November 17, 2024
ट्रंप जूनियर ने बाइडेन सरकार के इस फैसले के तुरंत बाद 18 नवंबर को ही सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि सेना दरअसल मेरे पिता के शांति और सौहार्द स्थापित करने के प्रयासों से पहले ही तीसरा विश्वयुद्ध शुरू करना चाहती है.
दरअसल बाइडेन सरकार ने यूक्रेन की सेना को रूस की उत्तरपूर्व सीमा पर अमेरिका की लंबी दूरी की मिसाइलों को दागने की मंजूरी दे दी है.
Trump Issues Emergency WWIII Warning: 47 Calls For An Immediate Cease Fire To Be Declared By Ukraine & Russia To Stop The War Escalating To Nuclear Armageddon
WATCH/SHARE THE LIVE SHOW HERE:https://t.co/dGxbHHklgg pic.twitter.com/ObdNMsonOG
— Alex Jones (@RealAlexJones) November 18, 2024
क्या है बाइडेन का फैसला?
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने अपना पद छोड़ने से पहले यूक्रेन को रूस के अंदर हमले करने के लिए अमेरिकी निर्मित हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. इसके साथ अब यूक्रेनी सैनिक आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम या ATACMS (Army Tactical Missile Systems) का प्रयोग कर सकेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, यूक्रेन आने वाले दिनों में रूस पर लंबी दूरी के हमले करने की योजना बना रहा है. बाइडेन ने यह कदम नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करने से पहले उठाया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कई माह पहले अपनी सेना को देश की सीमा से रूसी सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. बाइडेन का ये फैसला रूस के उत्तर कोरियाई सैनिकों को लड़ाई में लाने के आश्चर्यजनक फैसले के जवाब में आया है.
अमेरिका के इस कदम से वाशिंगटन और कीव में मे तनाव बढ़ गया है. रूसी सांसदों ने चेतावनी देते हुए कहा बाइडेन प्रशासन के इस कदम से युद्ध और बढ़ेगा. रूस की एक सांसद व्लादिमीर दजबारोव ने कहा है कि यह तीसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत की दिशा में बहुत बड़ा कदम है.
बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान ही कहा था कि सिर्फ वही एकमात्र शख्स हैं, जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति ला सकते हैं और इस युद्ध को रुकवा सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें
माल्या-नीरव पर कसेगा शिकंजा! पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात में उठाया भगोड़ों का मुद्दा