होली पर नोएडा में खुलेंगी या बंद रहेंगी शराब की दुकानें? जिला प्रशासन का फैसला जारी..

अगर आप शराब के शौकीन हैं और होली पर पार्टी करना चाहते हैं, तो आज ही शराब की बोतलों को खरीदकर घर ले जाएं. होली के दिन नोएडा में शराब नहीं मिलेगी. इस दिन ड्राई डे रहेगा और सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए आदेश जारी किया है. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि होली के दिन अगर कोई शराब की दुकान खुली मिली, या छिपकर शराब बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

होली और रमजान महीने में जुमा के मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह फैलसा लिया है. जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक, होली वाले दिन जिले की सभी शराब की दुकानें, सरकारी और गैर सरकारी मॉडल शॉप व कैंटीन, फार्मेसी, प्रीमियम रिटेल की दुकान, भांग की दुकान, विदेशी मदिरा, देसी मदिरा को बंद करने का फैसला किया है.

होली के दिन रहेगा ड्राई-डे

होली का जश्न शुरू हो गया है. लोग इसके खुमार में डूबे हुए हैं. शुक्रवार को रंगों के साथ होली खेली जाएगी. इस दिन लोग जमकर शराब पार्टी करते हैं. ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की तरफ से बताया गया कि होली के मौके और रमजान का महीना में जुमा का दिन होने के कारण अहतियात के तौर पर 14 मार्च को पूरे दिन शराब की दुकान बंद रहेंगी. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि होली वाले दिन बंद रहने वाली दुकानों के मालिकों को कोई भी मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

चलाया जाएगा चेकिंग अभियान

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया गया कि यदि आदेश के बावजूद भी कोई शराब की दुकान खोला पाया गया या छिप कर बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ हीबताया कि इस आदेश को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा भी जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Advertisements