Karnataka Election Results: कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग के बाद मंगलवार (4 जून) को वोटों की गिनती हो रही है. इस बार चुनावी मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 10.30 बजे तक बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 8 और जेडीएस 3 सीटों पर आगे है. इस बार बीजेपी और जेडीएस मिलकर कर्नाटक में चुनाव लड़ रहे हैं.
कर्नाटक में कांग्रेस सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर और जेडीएस 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीएस जिन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उसमें हासन, मांड्या और कोलार सीट शामिल हैं. बीजेपी बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु नॉर्थ और बेंगलुरु ग्रामीण, बेलगाम जैसी सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को बेलारी, बिदर, चामराजनगर जैसी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
2019 के चुनाव में कैसा था रिजल्ट?
पिछली बार 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 28 में से 25 सीटों पर जीत मिली थी. उस समय कांग्रेस और जेडीएस साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस और जेडीएस के खाते में बस एक-एक सीट गई थी. जेडीएस को हासन सीट से जीत मिली थी, जिसे गौड़ा परिवार का गढ़ माना जाता है. बीजेपी को उम्मीद है कि वह 2019 का रिजल्ट दोहराने वाली है, जबकि कांग्रेस को भी जीत की उम्मीद है.
दो चरण में हुए कर्नाटक चुनाव?
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव दो चरण में करवाए गए थे. यहां लोगों ने 26 अप्रैल और फिर 7 मई को वोट डाला था. पहले फेज में 15 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि दूसरे फेज में 13 सीटों पर चुनाव करवाए गए. कर्नाटक में वोटर्स की संख्या 2,63,38,277 है, जिसमें से 1,33,52,234 पुरुष और 1,29,83,284 महिला वोटर्स हैं.