झारखंड के रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला के दो जालसाज लाखों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गए. कोकर की रहने वाली सविता देवी को जालसाजों ने गहनों को चमकाने के बहाने चूना लगा दिया. वह उनके सोने के झुमके, अंगूठी और सोने की चेन लेकर रफूचक्कर हो गए. पीड़िता ने रांची के सदर थाना में मामले को लेकर केस दर्ज कराया.
मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस जांच में जुट गई और दोनों आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. दरअसल, सविता देवी बांधगाडी स्थित अपने घर में मौजूद थी. इसी बीच दो लोग आए. उन्होंने सविता देवी से कहा कि वह एक कंपनी से आए हैं. उनके पास जो प्रोडक्ट है. उससे वह जेवरात और महंगे धातु से बने सामान को चमकाते हैं.
गहनों को चमकाने के नाम पर लूट
दोनों ने सविता को भी सोने के गहनों को चमकाने और नया कराने की लिए कहा. शुरू में सविता देवी ने इनकार किया, लेकिन बाद में दोनों की बातों में आ गई, जिसके बाद सविता देवी ने अपने सारे गहने सोने के झुमके, दो अंगूठी और सोने की चेन आरोपियों को दे दी. उन्होंने एक थैले में सविता के सोने के गहने डाले. फिर उसमें पाउडर डाला और महिला को देकर कहा कि इस थैले को 10 मिनट के बाद खोलिएगा और देखिएगा बिल्कुल ऐसा लगेगा कि गहने अभी-अभी गहने सुनार की दुकान से बनकर आए हैं.
थैला खोलते ही उड़ गए महिला के होश
सविता को थैला देकर दोनों वहां से फरार हो गए. फिर दस मिनट बाद जब महिला ने थैला खोला तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि थैले में से गहने तो दोनों जालसाज पहले ही लूटकर ले गए थे. ऐसे में थैले में एक भी गहना नहीं मिला. इसके बाद महिला तुरंत पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. अब पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इससे पहले पिछले साल भी एक ऐसी घटना सामने आई थी, जब एक महिला के गहने कुछ जालसाज लूटकर फरार हो गए थे.