जूतों की माला पहनाएंगे, मुंह काला कर घुमाएंगे…महिला की धमकी से डरे किसान ने लगाई फांसी

यूपी के हमीरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला द्वारा जूतों की माला पहनाकर और मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाने की धमकी देने के बाद एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है. मामला जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव का है.

Advertisement1

यहां रहने वाला 50 वर्षीय रघुवीर सिंह गांव का समृद्ध किसान थे. गांव की एक महिला से उनका विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर उनके खिलाफ छेड़छानी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी, जिसके बाद शाम को पुलिस गांव पहुंची और किसान रघुवीर को सुबह थाने आने के लिए कहा, लेकिन सुबह देर तक किसान का कमरा नहीं खुला.

किसान का शव फांसी में झूल रहा था

इसके बाद परिजनों से दरवाजा तोड़कर देखा तो रघुवीर का शव फांसी से झूल रहा था और उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक किसान रघुवीर सिंह के भतीजे अजय की माने तो पुलिस के घर से जाने के बाद छेड़छानी का आरोप लगाने वाली महिला कुछ लोगों के साथ घर आई थी. उसने चाचा से 10 लाख रुपयों की मांग की थी. रुपये न देने पर उसने धमकी दी थी कि वो मुकदमा दर्ज करवा के पूरे गांव में उनका मुंह काला कर उनको जूतों की माला पहनाकर घुमा देगी.

पूरे परिवार में मातम छा गया

इस धमकी से डरे रघुवीर ने अपने कमरे में देर रात फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. उनकी मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया. पुलिस ने मौके में पहुंचकर मामले की जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि किसान ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या की है.

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए जो दोषी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Advertisements
Advertisement