Vayam Bharat

क्या मोदी चला पाएंगे गठबंधन की सरकार, सच साबित होगी PK की भविष्यवाणी?

भाजपा लोकसभा चुनाव में अपने दम पर बहुमत पाने में सफल नहीं रही और सरकार चलाने के लिए नीतीश कुमार की JDU (12 सीटें), चंद्रबाबू नायडू की TDP (16), एकनाथ शिंदे की शिवसेना सहित अन्य छोटे दलों जैसे गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रशांत किशोर ने NDA गठबंधन को लेकर के फिर एक बार भविष्यवाणी की है. प्रशांत ने कई मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दिया है. अपने इंटरव्यू में प्रशांत ने कहा है कि यदि भाजपा आगामी चुनावों में सभी 3 राज्य हार जाती है, तो वह केंद्र में अपनी गठबंधन सरकार का बचाव नहीं कर पाएगी.

प्रशांत से जब पूछा गया कि क्या वर्तमान में NDA सरकार पर कोई खतरा नजर आता है? तो उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि वर्तमान में NDA सरकार पर कोई खतरा है, लेकिन अगर वह आने वाले तीन राज्यों के विधानसभा में से दो राज्यों के विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी की छवि को गहरा धक्का लगा सकता है और सहयोगी दलों के नेता के सहित उनके ही पार्टी के अंदर से भी विरोध के सुर उठ सकते हैं. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन के नेता भी इस बात को समझते हैं, इसलिए उन्होंने कहा है कि वे सही समय का इंतजार कर रहे हैं और सही वक्त पर सही फैसला लेंगे.

आपको बता दें, प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम मीडिया चैनलों को इंटरव्यू दिया था और अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा 300 प्लस सीटें आएंगी. प्रशांत किशोर की यह भविष्यवाणी सही साबित नहीं हुई. लेकिन लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उनके द्वारा किए गए कई कमेंट सही भी साबित हुआ. हालांकि पीके द्वारा की गई भविष्यवाणी सच साबित होती है या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन गठबंधन की सरकार चलाना प्रधानमंत्री मोदी के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ी चुनौती है.

Advertisements