हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि SGPC की परमिशन के बिना न तो फिल्म चलेगी और न ही चलने दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘कंगना को ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए.’
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘पंजाब, हरियाणा, हिमाचल यह पुराने पंजाब का हिस्सा है और सभी का आपस में भाईचारा है. आपसी सांझ न कभी टूटी है और न टूटने दी जाएगी. इसे बरकरार रखना है और कोई भी ताकत इसे तोड़ने की कोशिश करेगी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘देश की आजादी के बाद पंजाब का इतिहास है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई प्यार से रहे हैं और आज तक यहां दंगा फसाद की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को ज्यादा सीरियस लेने की कोई जरूरत नहीं है और सिमरनजीत सिंह मान की तरह गुस्सा नहीं करना चाहिए.’
Jalandhar, Punjab: Congress MP Charanjit Singh Channi reacts to BJP MP Kangna Ranaut's film says, "The film 'Emergency' will neither be screened nor allowed to be screened without the permission of the SGPC (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee)." pic.twitter.com/t1nZSEXtlh
— IANS (@ians_india) September 1, 2024
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि जहां भी सिख इतिहास को लेकर दिखाया जाना है, उसके लिए पहले एसजीपीसी को फिल्म दिखाकर उनसे परमिशन ली जाए. एसजीपीसी सिख समुदाय की सिरमोर संस्था है और उससे परमिशन लेनी जरूरी है.
चन्नी ने कहा, ‘अगर उन्हें अपनी फिल्म चलानी है तो पहले SGPC को फिल्म दिखाई जाए और सिख इतिहास का किरदार सही से दिखाया जाए. SGPC ही तय करेगी और उनके सर्टिफिकेट के बाद ही फिल्म चल पाएगी. SGPC की अनुमति के बगैर ना तो फिल्म चलेगी और ना ही चलने दी जाएगी.’