चंदौली : सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने सकलडीहा उप जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी में दर्ज कथित फर्जी मुकदमे को तत्काल निरस्त करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमेशा कांग्रेस जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध रही है.अजय राय द्वारा वाराणसी में जलभराव, जाम, सीवर संकट, दुकानदारों की पीड़ा और कांवड़ यात्रियों की परेशानियों जैसे ज्वलंत मुद्दों पर पदयात्रा निकालकर सरकार को कर्तव्यों का बोध कराया गया, लेकिन इसके जवाब में सरकार ने प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई करते हुए 10 कांग्रेस जनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार जनप्रतिनिधियों की लोकतांत्रिक आवाज़ों को दबाने की कोशिश कर रही है और कॉरपोरेट हितों की पूर्ति में लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रदेश का नौजवान, किसान, दुकानदार, श्रमिक—हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है.
उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन को संबंधित उच्चाधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया.
इस मौके पर कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी हसन खान, सिराजुद्दीन, राजकिशोर सिंह, अनिल शर्मा, इफ्तार खान, विकास कुमार, मोहन राय, निखिल सिंह, सियाराम बिंद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.