Vayam Bharat

‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होगी क्या?’ महाकुंभ स्नान पर खड़गे का बीजेपी नेताओं पर तंज..

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी’. बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, ‘वो कहते हैं ‘हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढ़ो’ लेकिन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहते हैं.’

Advertisement

महू में बोलते हुए खड़गे ने कहा, ‘गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची है. गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी. मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस-बीजेपी देशद्रोही हैं. गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करें.’

इन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया’

खड़गे ने कहा, ‘मोदी और शाह ने मिलकर इतने पाप किए हैं कि ये 7 जन्म में भी स्वर्ग नहीं जाएंगे. बीजेपी के लोग मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रहे हैं, शिवलिंग ढूंढ़ रहे हैं. एक तरफ भागवत बोलते हैं कि ऐसा मत करो और दूसरी तरफ वो ऐसा ही करते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आज BJP-RSS के लोग कांग्रेस को बुरा-भला कहते हैं, लेकिन इन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया. ये लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे. अंग्रेजों की नौकरी करते थे. आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं है. इसलिए आपको एकजुट होकर इन लोगों को सबक सिखाना है और अपने अधिकारों की रक्षा करनी है.’

आप सभी को बाबा साहेब जैसा बनना होगा’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘महू की धरती पर बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था. उन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया. जब बाबा साहेब अकेले इतना काम कर सकते हैं, तो अगर आप सभी बाबा साहेब अंबेडकर जैसे बन जाएं, तो BJP की सरकार हिल जाएगी. आप सभी को बाबा साहेब, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू जैसा बनना है और संविधान की रक्षा करनी है. ये लड़ाई आपकी तरफ से राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं.’

‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या?’

गंगा स्नान पर खड़गे ने कहा, ‘अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या? आपको खाना मिलता है क्या? मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहता हूं. अगर किसी को दुख हुआ तो मैं माफी चाहता हूं. लेकिन आप बताइए जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब ये लोग हजारों रुपये खर्च कर के कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं. जब तक टीवी में अच्छा नहीं आता है, तब तक डुबकी मारते रहते हैं. ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है.’

बीजेपी ने किया पलटवार

खड़गे के बयान पर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘क्या वो किसी और धर्म के बारे में ऐसा कह सकते हैं. सनातन धर्म के खिलाफ इस प्रकार के बोल और बयान निंदनीय है. कांग्रेस पार्टी को इस पर सफाई देनी चाहिए. ये वही खड़गे हैं जिन्होंने कहा था कि हम सत्ता में आए तो सनातन को खत्म कर देंगे.’

Advertisements