Left Banner
Right Banner

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द होगा PSL 2025? खौफ में आए विदेशी ख‍िलाड़ी… PCB ने दिया जवाब 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pcb) ने बुधवार को कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद पाकिस्तान सुपर लीग (psl) अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही चलेगी. इसी बीच इस पूरे घटनाक्रम pcb (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने psl (पाकिस्तान सुपर लीग) को लेकर बयान दिया है.

जिसमें बताया गया है कि अब तक किसी भी विदेशी खिलाड़ी ने psl छोड़ने की कोई मांग नहीं की है. लीग की हर टीम में 5-6 विदेशी खिलाड़ी हैं. लीग के मीडिया मैनेजरों ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है, लेकिन फिलहाल किसी खिलाड़ी ने जाने की बात नहीं की है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर गौतम गंभीर बोले- जय हिंद… सुरेश रैना, वरुण चक्रवर्ती समेत इन क्रिकेटर्स ने एयरस्ट्राइक पर क्या कहा?

ध्यान रहे 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था, जहां 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इसके बदले में भारतीय सेना और वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमले किए.इन ठिकानों में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे शामिल थे. इस हमले में 90 आतंकवादी ढेर हुए हैं.

PCB ने बताया मैचों का शेड्यूल

PCB ने कहा कि इस्लामाबाद यूनाइटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच होने वाला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा.  रावलपिंडी 7, 8, 9 और 10 मई को मैचों की मेजबानी करेगा. इसके बाद अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 11 मई को मुल्तान में होना है. क्वाल‍िफायर 13 मई को रावलपिंडी में होगा, जबकि एलिमिनेटर (1 और 2) और फाइनल क्रमशः 14, 16 और 18 मई को गद्दाफी स्टेडियम में होंगे.

 

 

Advertisements
Advertisement