Oval Weather, IND vs ENG 5th Test: बार‍िश धो ना दे ओवल टेस्ट में भारत के अरमान? यलो वॉर्न‍िंग जारी… तूफान भी आएगा

India vs England weather report, Oval Test rain prediction: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ‘द ओवल’ ग्राउंड में होने वाले टेस्ट से तय होगा कि सीरीज अंग्रेज जीतेंगे या शुभमन ग‍िल एंड कंपनी इसे बराबरी पर खत्म करेगी. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और अंत‍िम टेस्ट गुरुवार (31 जुलाई) से होना है. लेकिन इस मैच को लेकर मौसम के जो शुरुआती अपडेट्स आए हैं, वो भारत के ल‍िहाज से ठीक नहीं हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में होने वाले मैच के दौरान मौसम ज्यादातर गर्म रहने की संभावना है, हालांकि गुरुवार दोपहर को बारिश होने का पूर्वानुमान है. जबकि मैच के अंतिम चरण में फिर से तेज बारिश हो सकती है.

अगर आप भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं तो मौसम की यह रिपोर्ट खुश करने वाली नहीं पांचों दिन बारिश मैच पर असर डाल सकती है. AccuWeather के अनुसार पहले दिन शाम को बारिश की संभावना है और गरज-चमक के साथ तूफान को लेकर यलो वॉर्निंग भी जारी की गई है. तीसरा और पांचवां दिन ऐसे माने जा रहे हैं जिन पर बारिश का असर सबसे कम होगा.

अगले पांच दिनों के दौरान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक जा सकता है. पहले दिन की बात करें तो सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर 3 बजे के बाद तूफान की संभावना जताई गई है. शुभमन गिल एंड कंपनी जब नतीजे की तलाश में है, तो टेस्ट मैच पर बारिश की मार पड़ सकती है.

वहीं ब्रिटेन के मौसम विभाग (UK Met Office) ने गुरुवार के लिए गरज के साथ बारिश की येलो वॉर्निंग जारी की है. निर्धारित समय से ठीक पहले और शुरुआत के समय बारिश की 80% संभावना जताई गई है, जिससे टॉस में देरी होना लगभग तय माना जा रहा है. बारिश के थमने के भी आसार नहीं हैं. गुरुवार को पूरे दिन भर 70-80% तक बारिश की आशंका जताई गई है. हालात में कुछ राहत मिलने की संभावना दिन का खेल समाप्त होने के आसपास ही है.

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने दिया था सरप्राइज
भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करके सबको चौंका दिया था. चौथे दिन की शुरुआत में जब भारत का स्कोर 0 पर 2 विकेट हो गया, तो लगा मैच जल्द खत्म हो जाएगा. लेकिन कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने मिलकर शानदार साझेदारी की और मैच को आखिरी दिन तक पहुंचा दिया.

जब राहुल और गिल आउट हुए तो फिर से टेंशन बढ़ गई, लेकिन फ‍िर कमान रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने संभाल ली. दोनों ऑलराउंडरों ने 203 रन की साझेदारी की, शतक लगाए और जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जल्दी ड्रॉ करने का ऑफर दिया तो उन्होंने हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया. इस जीत से भारत को जबरदस्त हौसला मिला है. भले ही इंग्लैंड अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन अब लय भारत के पास है और वो सीरीज बराबर करने की कोशिश में है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम 4 बड़े बदलाव के साथ खेलने उतर रही हे. स्टोक्स की जगह ओली पोप कप्तानी करेंगे. वहीं जोफ्रा आर्चर भी टीम में नहीं हैं.

ओवल टेस्ट के ल‍िए भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ओवल टेस्ट के ल‍िए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग

Advertisements