रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया फरवरी 2025 से अभी तक चार बार में 1 प्रतिशत तक की कटौती कर चुका है, जिसका सीधा फायदा आम कर्जदारों को हुआ है, क्योंकि बैंकों ने इसका सीधा फायदा अपने कस्टमर को कर्ज सस्ता करके दिया है. अब एक बार फिर अगस्त में मॉनिटरिंग पॉलिस की मीटिंग होने जा रही है, जिसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि RBI एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है.
रेपो रेट में कितनी हो सकती है कटौती?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी आगामी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में 25 बेसिस पॉइंट (bps) की रेपो रेट कटौती कर सकता है. यह बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच होनी है.रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में अगर RBI एक बार फिर रेपो रेट कट कर देता है तो यह अर्ली दिवाली जैसा होगा, क्योंकि इससे कर्ज की मांग बढ़ेगी, खासकर तब जब वित्त वर्ष 2025-26 में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले आंकड़े साफ तौर पर दिखाते हैं कि दिवाली से पहले रेपो रेट में कटौती से त्योहार के दौरान कर्ज की ग्रोथ ज्यादा होती है. रिपोर्ट में कहा गया है, हम उम्मीद करते हैं कि RBI अगस्त की नीति में 25 bps की कटौती के साथ आगे भी ऐसा ही करेगा.